सामाजिक सरोकार : अभिभाषकों की समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान
⚫ अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऊबी ने कहा
⚫ अधिवक्ता परिषद ने किया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम 22 अगस्त। अभिभाषकों ने जो विश्वास मुझ पर किया है, उसके अनुरूप कार्य होंगे। अभिभाषकों की हर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। रचनात्मक कार्यों में अधिवक्ता परिषद सदैव अग्रणी बनी रहती है।
यह विचार जिला अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव ऊबी ने अधिवक्ता परिषद द्वारा नवीन सभागृह में सम्मान समारोह में व्यक्त किए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान थे। इस अवसर पर न्यायाधीश कृष्णा अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महामंत्री वीरेंद्र कुलकर्णी ने दिया । अधिवक्ता परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। संचालन कोषाध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने तथा आभार अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष घनश्याम दास बैरागी ने माना। सोमेश वर्मा ने गीत प्रस्तुत किया।
मारवाड़ी पगड़ी पहनकर किया सम्मान
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव उबी, सचिव लोकेंद्र सिंह गहलोत, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा को मारवाड़ी पगड़ी व माला पहनकर अभिनंदन किया। साथ ही उपाध्यक्ष पंकज कटकानी, कोषाध्यक्ष उदयचंद कसेडिया, पुस्तकालय सचिव सर्वेश बडगूजर, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह चौहान, राहुल त्रिपाठी, रोहित शर्मा, रेखा सांखला, बालमुकुंद पाटीदार ,अजय सिंह भाटी ,अमित मेहता, आकाश पोरवाल तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रीति सोलंकी, मनीष शर्मा, वीरेंद्र कुलकर्णी का माला पहनकर अभिनंदन किया गया ।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषक लालचंद उबी, चंद्रसिंह पंवार, एसपी पुरोहित, वीए कटकानी, दीपक तिवारी , दशरथ पाटीदार, संतोष त्रिपाठी, अपर लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान, समरथ पाटीदार, सौरभ सक्सेना, निपुण कोठारी, मितेश चोपड़ा, सौरभ सुराना, डॉ. ईश्वर बोराणा, सुनीता छाजेड़, कृष्णा मीणा, सुनीता छाजेड़, संगीता परमार, जितेंद्र शाह, दीक्षा नागोरे आदि अभिभाषकगण उपस्थित थे।