नई शिक्षा नीति विकसित भारत के लिये नींव की ईंट

डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा

रतलाम नई शिक्षा नीति 2020 पर  आधारित कार्यशाला का आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 26 अगस्त। नई शिक्षा नीति 2020 पर  आधारित कार्यशाला का आयोजन सीएमराईज विनोबा उमावि जवाहर नगर रतलाम में किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य, आवश्यकता और महत्व पर मुख्य अतिथि डाईट पिपलौदा के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने नई शिक्षा नीति के प्रावधानों भविष्य में विकसित राष्ट्र के लिये नींव की ईंट है।

डॉक्टर गुप्ता का स्वागत करते हुए संस्था प्राचार्य वोहरा

डॉ. गुप्ता ने प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति रोजगार मूलक नीति है। नई शिक्षा नीति पर विस्तार से प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बेहद महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। जिसके तहत कक्षा ग्यारहवीं में विषय लेने का प्रावधान समाप्त किया जा रहा है तथा कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थी विभिन्न विषयों का अध्ययन करेंगे।

कार्यशाला अनूठी पहल

कार्यशाला में विद्यालय की प्राचार्य संध्या वोहरा, उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर, सीमा अग्निहोत्री समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य  संध्या वोहरा ने कार्यशाला को अनूठी पहल बताया। संचालन करते हुए अजय मरमट द्वारा नई शिक्षा नीति का प्रारंभिक परिचय दिया। उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर ने आभार माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *