सामाजिक सरोकार : रविवार को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे लाड़ली बहनों को, एक हजार बहनें मुख्यमंत्री को भेजेगी राखियां एवं पोस्टकार्ड

विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बहने हर्षित

हरमुद्दा

भोपाल/रतलाम, 27 अगस्त। रक्षा बंधन के पूर्व रविवार, 27 अगस्त को लाडली बहनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बहनों को उपहार भी देंगे, उपहार के लिए सूची भी तैयार की गई है।। इसका सीधा प्रसारण रंगोली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देखा व सुना जाएगा। वहीं शहर की तकरीबन 1000 बहने मुख्यमंत्री को राखी और पोस्टकार्ड भेजेगी, जिसके माध्यम से धन्यवाद किया जाएगा।

रक्षाबंधन पर्व पर शहर की एक हजार बहनें विधायक चेतन्य काश्यप के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान को राखियों के साथ पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित करेगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू किए जाने से बहनों को आर्थिक संबल मिलने से वह काफी खुश है। यहीं पर बहनें विधायक श्री काश्यप को राखियां एवं पोस्टकार्ड सौंपेगी। सोशल मीडिया के दौर में बहनों द्वारा मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पोस्टकार्ड लिखे गए है। इनमें सबने अपनी भावनाएं लाडले भइया के लिए व्यक्त की है। बहनों ने स्वयं के हाथ से पोस्टकार्ड लिखे है, जिन्हे मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने के लिए विधायक श्री काश्यप को वे अपना माध्यम बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *