वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर साईबर क्राईम से सुरक्षा के ’’स्टीकर’’ एवं पंपलेट का विमोचन -

सामाजिक सरोकार : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर साईबर क्राईम से सुरक्षा के ’’स्टीकर’’ एवं पंपलेट का विमोचन

हरमुद्दा
रतलाम, 28 अगस्त। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत साईबर क्राइम से सुरक्षा पर एसपी कार्यालय और महिला बाल विकास कार्यालय के संयुक्त सहयोग से बने  ’’स्टीकर’’ और ’’पंपलेट’’ का विमोचन कलेक्टर जिला रतलाम नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्टर मीटिंग हॉल में किया।

साईबर क्राईम से बालिकाएं हो सुरक्षित

’’साईबर क्राईम से सुरक्षा’’ पर बने ’’स्टीकर’’ और ’’पैम्फलेट’’ का वितरण ’’साईबर क्राईम से सुरक्षा’’ पर आयोजित होने वाली परियोजना स्तरीय कार्यशालाओं में शासकीय विद्यालय की बालिकाओं, शासकीय छात्रावास की बालिकाओं, आंगनवाड़ी केन्द्र की किशोरी बालिकाओं को किया जाएगा, जिससे साईबर क्राइम के बारे में एवं साईबर क्राईम से बालिकाओं की सुरक्षा हो सके। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हो सके साथ ही साईबर क्राईम से बालिकाएं सुरक्षित हो सके।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले की महिलाओं, बालिकाओं, किशोरी बालिकाओं, आमजन से आह्वान किया है।

⚫ साईबर क्राईम होने पर तत्काल साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर सूचना देकर सहायता ले।

⚫ सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करे।

⚫ किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

⚫ ऑनलाईन चैट पर आपत्तिजनक/ अंतरंग फोटो/वीडियो आदि सांझा न करें।

⚫ अनजान नंबरों से वीडियो कॉल रिसीव न करें।

⚫ ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स/ नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहे।

संग्रहण में इनका रहा सहयोग

“साईबर क्राईम से सुरक्षा’’ पर बने “स्टीकर’’ और “पंपलेट’’ की विषय सामग्री संग्रहण में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा, साईबर क्राइम प्रभारी अमित कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनाराण सूर्यवंशी, मयंक व्यास और विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।

यह थे मौजूद

विमोचन के दौरान एडीएम शालिनी श्रीवास्तव, एडीएम आरएस मण्डलोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, एसडीएम रतलाम शहर संजीव कैशव पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर राधा महन्त, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक एवं बीबीबीपी नोडल अधिकारी कुमार अंकिता पण्ड्या, महिला बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारी, स्थानीय बीबीबीपी सेक्शन लीडर पर्यवेक्षक नीलम वाघेला, ज्योति सोनी, गायत्री शर्मा, प्रियंका बैरागी एवं जिला शाखा प्रभारी यशोदा कुंवर राजावत की उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *