धर्म संस्कृति : शाही ठाट बाट से निकले श्री गढ़ कैलाश महादेव जनता का हाल-चाल जानने
⚫ शाही सवारी में शामिल हुए धर्मालुजन ने लिया धर्म लाभ
⚫ शाही सवारी में शुरुआत में कलेक्टर सूर्यवंशी ने किया पूजन और आरती
हरमुद्दा
रतलाम 28 अगस्त। श्रावण के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर श्री गढ़ कैलाश महादेव की शाही सवारी ठाट बाट के साथ शहर भ्रमण पर निकली। महादेव ने नगर की जनता के हाल-चाल जाने। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में धार्मालुजन मौजूद थे।
सोमवार को अमृत सागर के किनारे प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर में भगवान की प्रतिमा का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में धर्म लोगों का ताता लगा रहा।
कलेक्टर ने पूजन कर उतारी आरती
शाम को कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी में पालकी में विराजी श्री गढ़ कैलाश महादेव का पूजा नार्कन किया और आरती उतारी पूजा अर्चन पंडित दृमिल उपाध्याय ने करवाया। इस अवसर पर महापौर, समाजसेवी अनिल झालानी, विशाल शर्मा, राजेंद्र पवार, सूरजमल टांक, सतीश भारती, अमृत कटारिया, प्रमोद जायसवाल आदि उपस्थित थे।