आरोपी हुए दोष मुक्त : 10 साल पहले ब्याजखोरी से परेशान होकर सहायक शिक्षक द्वारा आत्महत्या करने का मामला
⚫ प्रदीप सेन, जगदीश शर्मा और अर्जुन सोलंकी पर था आरोप
⚫शिक्षक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप से तीनों दोषमुक्त
हरमुद्दा
रतलाम,31 अगस्त। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण कुमार वर्मा ने 10 साल पहले ब्याजखोरी से परेशान होकर सहायक शिक्षक राजेन्द्र स्वरूप भटनागर द्वारा आत्म हत्या करने में मामले में तीन आरोपियों को दुष्प्रेरण के आरोप से दोषमुक्त कर दिया है।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने रेल पटरी पर सहायक शिक्षक के मृत मिलने पर प्रदीप पिता भागीरथ सेन, जगदीश शर्मा पिता जगन्नाथ शर्मा दोनो निवासी डोंगरे नगर और अर्जुन सोलंकी पिता चेनसिंह सोलंकी निवासी बंजली के खिलाफ भादंवि की धारा 306, 506,34 एवं मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत आरोप पत्र प्रस्तुत किया था। प्रकरण में आरोपियों की पैरवी अभिभाषक रजनीश शर्मा, अभय शर्मा एवं सुनील लाखोटिया ने की।