वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लगी आसाढ़ की झड़ी, चारों ओर पानी ही पानी, वीकएंड की तैयारी में प्रकृति प्रेमी -

लगी आसाढ़ की झड़ी, चारों ओर पानी ही पानी, वीकएंड की तैयारी में प्रकृति प्रेमी

हरमुद्दा
रतलाम, 6 जुलाई। सावन की तो झड़ी लगती है, मगर इस बार तो आसाढ़ की झड़ी लग गई। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। प्रकृति प्रेमियों द्वारा वीकएंड की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिले में शनिवार सुबह 8 बजे तक 24 घण्टे में 68 मिमी याने की पौने तीन इंच बारिश दर्ज हुई है। अब तक जिले में 17.48 इंच बारिश दर्ज हो गई है। पांच दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद जिले में कई स्थानों पर झरने शुरू हो गए है। वहां जाने की योजना बन गई है। इसरथुनी, केदारेश्वर, गौतमेश्वर, जामनपाटली, ढोलावाढ सहित अन्य स्थानों पर सैर सपाटे के लिए जाएंगे।

तीन दिन में 10. 39 इंच बारिश

आसाढ़ लगते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। 2 जुलाई तक जिले में 173.8 मिमी ही बारिश हुई थी, जोकि गतवर्ष की बारिश से 1.5 मिमी ही कम थी। 6 जुलाई को सुबह 8 बजे तक 428.4 मिमी हो गई जो कि पिछले साल से 218.8 मिमी याने की करीब 9 इंच अधिक है। गतवर्ष तो 8.55 इंच ही बारिश हुई थी।

बीते 24 घण्टे मेंकहां कितनी बारिश

बीते 24 घंटे में जिले में रतलाम विकासखंड में 81 मिमी, रावटी में 82.4 मिमी, आलोट में 81 मिमी, ताल में 68 मिमी, जावरा में 41 मिमी, पिपलौदा में 32 मिमी, बाजना में 64 मिमी व सैलाना में 95 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

सर्वाधिक वर्षा सैलाना विकासखंड में 535 मिमी

चालू वर्षा सत्र में जिले में सर्वाधिक वर्षा सैलाना विकासखंड में 535 मिमी, रतलाम विकासखंड में 513.7 मिमी, जावरा में 417 मिमी, पिपलौदा में 401 मिमी, ताल में 398.8 मिमी, रावटी में 509 मिमी, बाजना में 319 मिमी, आलोट में 333 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *