वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे एक दीप उस नमक के नाम -

एक दीप उस नमक के नाम

1 min read

एक दीप उस नमक के नाम
_____________________

एक दीप उस नदी के नाम ,
जिसने दिखाया कि
पत्थर के सीने में भी दिल होता है ,
और वह वहीं से फूट कर निकल आई
हमारे जीवन में ।

एक दीप उस भविष्य के नाम ,
जिसमें छोटे-छोटे बच्चे
खेल रहे पकड़म-बाटी ,
उनकी विनती सुन ली जायेगी
और आदमी जिन्दा रहेगा ।

एक दीप उस रोटी के नाम ,
जिसने मेहनत करना सिखाया
औरतों को – आदमियों को ,
वरना भूखे मरते ये
या नोंच -नोंच कर खाते जानवरों को
और जानवर ही बने रहते ।

एक दीप उस आदमी के नाम ,
जो सूरज की किरणों को पकड़ कर
ऊपर तक उठा ,
और ठंडी भाप बन कर
बरस पड़ा जमीन के रिश्तेदारों पर ।

एक दीप उस हवा के नाम ,
जिसने मिट्टी को उड़ना सिखाया
और यह भी सिखाया
कि आकाश में छेद हो सकता है
और वहां खूबसूरत झील में
कमल भी खिल सकते हैं ।

एक दीप उस आत्मा के नाम ,
जो उन सीधे-सादे लोगों में बसती है
जो स्कूल नहीं गये कभी ,
मंदिर भी नहीं गये
फिर भी वे चलते-फिरते स्कूल
और मंदिर की तरह
मिल जाते हैं घर के आस-पास ।

एक दीप उस नमक के नाम ,
जो अदा करना है एक -एक को
अपनी साँसें चुका कर ,
चलते चले जाओ -चलते चले जाओ ,
नाके पर खड़ा हुआ है कोई ,
नमक अदा किये बिना
आगे रास्ता ही नहीं ।

Screenshot_2019-04-11-13-07-52-505_com.facebook.katana

✍ डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला
साहित्यकार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *