झमाझम बारिश : शहर में शाम से पूरी रात होती रही बारिश, बाजना में गिरा 10 इंच पानी, जिले में दर्ज हुई 5 इंच से अधिक, कलेक्टर ने की स्कूल और आंगनवाड़ी में की छुट्टी घोषित

रतलाम शहर में करीब सवा 3 इंच

गत वर्ष की तुलना में 5 इंच अभी कम

सबसे कम जावरा में करीब 3 इंच

हरमुद्दा
रतलाम, 16 सितंबर। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते जिले के बाजना में 10 इंच बारिश दर्ज की गई जिले में औसत रूप से 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। गत वर्ष की तुलना में अभी भी 5 इंच बारिश काम है। भारी बारिश के मद्दे नजर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आंगनबाड़ी तथा पहली से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अध्यापन की छुट्टी रहेगी, बाकी स्टाफ को स्कूल जाना होगा।

शुक्रवार दोपहर बाद से जिले में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार सुबह 8:00 बजे तक बाजना क्षेत्र में 251 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि तकरीबन 10 इंच होती है। इसके बाद आलोट क्षेत्र में 171 मिमी बारिश दर्ज हुई है जो कि करीब 7 इंच के आसपास है इसी तरह रोटी में 152 मिनी सैलाना में 125 मिनी पिपलोदा में 95 मिली मीटर ताल में बानो मिलीमीटर जावरा में 74 मिनी रतलाम शहर में 85 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है इस तरह जिले में औसत बारिश 131.25 मिलीमीटर दर्ज हुई है जो की 5 इंच से अधिक है।

जिले में कब तक सर्वाधिक बारिश बाजना में दर्ज, सबसे कम पिपलोदा क्षेत्र में

चालू मानसून सत्र में जिले में अब तक सर्वाधिक बाजना क्षेत्र में 1348 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है तो सबसे कम 826 मिमी ताल में दर्ज हुई है। आलोट में 1057 मिलीमीटर, जावरा में 1071 मिमी, रतलाम में 926 मिली मीटर, रावटी में 942 मिलीमीटर, सैलाना में 1050 मिली मीटर, पिपलोदा में 735 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

गत की तुलना में 5 इंच बारिश अभी कम

गत वर्ष की तुलना में जिले में अभी 125 मिली मीटर बारिश कम है जो कि तकरीबन 5 इंच होती है गत वर्ष इस अवधि तक 1120. 58 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी जबकि इस वर्ष 995.13 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

कर्मचारियों को जाना होगा स्कूल और आंगनवाड़ी

जिले में भारी बारिश के मद्दे नजर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के आंगनबाड़ी तथा प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है यहां पर अध्यापन कार्य नहीं होगा लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्य स्थल पर जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *