करोड़ों की चोरी : सर्राफा व्यापारी की दुकान पर चोरों ने करोड़ों के सोने और चांदी पर किया हाथ साफ, कुछ दूरी पर ही है पुलिस चौकी

शातिर चोर दुकान में लगा डीवीआर भी ले गए चोर

सूचना मिलते ही पुलिस पर पहुंची मौके पर

बारीकी से की जा रही है जांच, खंगाले जा रहे हैं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी

हरमुद्दा
रतलाम, 16 सितंबर। शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात जिले के जावरा में पुलिस चौकी से कुछ मीटर दूर सर्राफा व्यापारी की दुकान पर चोरों ने करोड़ों के सोना और चांदी पर हाथ साफ किया है। इतना ही नहीं चोरों का सुराग न लगे, इसके चलते शातिर चोर दुकान में लगा डीवीआर भी साथ में लेकर चले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना शुक्रवार शनिवार दरमियां ने रात को हुई। व्यापारी महासंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी के यहां मकान निर्माण का कार्य चल रहा था और चोर पीछे के रास्ते से बजाज खाना स्थित कोठारी ज्वैलर्स दुकान में घुस। दुकान से 4 से 5 किलो सोना और 3 से 4 क्विंटल चांदी चोरी हुई है। आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि चोर कितने करोड़ का माल लेकर गए हैं। चोरी का कोई सुराग न मिले इसके चलते शातिर चोर अपने साथ दुकान में लगा डीवीआर भी ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर बारीकी से जांच की जा रही है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। खास बात तो यह है की चोरी की वारदात पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर ही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *