नाबालिग ने रचा हत्या का षड्यंत्र : नाबालिग सहित तीन आरोपियों को राजस्थान से किया गिरफ्तार, एक आरोपी कर रहा था सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट

पंचेड़ में हुए हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा 28 घंटे के भीतर

आरोपियों के कब्जे से चाकू हुए बरामद

मृतक जब था नाबालिग तो किया था नाबालिग के साथ कुकृत्य

भड़काऊ पोस्ट पर भी अलग से प्रकरण दर्ज

हरमुद्दा
रतलाम, 20 सितंबर। नाबालिक भाई ने दो बड़ों के साथ मिलकर इसलिए आबिद को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि जब वह (आबिद) नाबालिक था, तब उसके भाई के साथ उसने कुकृत्य किया। बस इसी का बदला लेने के लिए हत्याकांड का षड्यंत्र रचा। सोमवार को घटना अंजाम दे दिया। इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने 28 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू भी बरामद हुए हैं। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी राहुल लोढ़ा

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि घटना की गंभीरता के मद्दे नजर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सभी आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए चित्तौड़गढ़ टोलटैक्स के पास निंबाहेड़ा – भीलवाड़ा हाईवे से नाबालिक के साथ त्रिभुवन चौहान और आशुतोष भाभी को 28 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किए हैं। पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी अभिलाष भलावी, नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे आदि मौजूद थे।

नाबालिग आरोपी के भाई के साथ आबिद ने किया था कुकृत्य

एसपी ने बताया जब आबिद की उम्र तकरीबन 17 वर्ष की थी, तब उसने 8 वर्ष के नाबालिक के साथ कुकृत्य किया था। आबिद के खिलाफ थाना नामली पर अपराध क्रमांक 146/20 धारा 363,506 आईपीसी 9(एम)/10 पॉक्सो एक्ट कायम किया गया था। प्रकरण उसे पर प्रकरण विचाराधीन है। अपने छोटे भाई के साथ कुकृत्य करने वाला जब खुलेआम घूम रहा था, तो बड़े भाई को यह नागवार गुजरा। जिस नाबालिक के साथ कुकृत्य हुआ था, उसके बड़े नाबालिग भाई ने त्रिभुवन चौहान निवासी पंचेड और आशुतोष उर्फ भोला चुडावत पिता दिनेश जाति भाभी निवासी पंचेड साथ मिलकर आबिद पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। नाबालिक के साथ आखिर यह आरोपी क्यों मिले? इनको क्या फायदा था? इसकी पुलिस पूछताछ कर रही है।

भड़काऊ पोस्ट पर किया प्रकरण दर्ज

एसपी लोढा ने बताया कि आबिद की हत्या रंजिश के चलते हुई थी। हत्या के बाद फरारी के दरमियान आरोपी त्रिभुवन सिंह चौहान सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था जिसके संबंध में आरोपी त्रिभुवन चौहान के विरुद्ध पृथक से प्रकरण क्रमांक 331/23 धारा 505 (2) आईपीसी का पंजीबद्ध कर इसमें भी गिरफ्तारी की गई है।

पुलिस के प्रति बढ़ रहा है विश्वास आमजन का

एसपी लोढा ने बताया कि जिले में किसी भी अपराध के घटित होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच रही है। तुरंत कार्रवाई कर रही है जिससे नागरिकों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढा है। नागरिक पुलिस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त कर रहे हैं।

त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए पुलिस सतर्क

उन्होंने कहा कि जिले में आगामी त्योहारों के लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है तथा सारे त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए सतर्क है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक धमेंद्र शिवहरे थाना प्रभारी नामली, उपनिरीक्षक अशोक दीक्षित चौकी प्रभारी बांगरोद, सचिन डावर, रविंद्र मालवीय, अमित शर्मा सायबर सेल, सहायक उप निरीक्षक ओ पी राठौर, आरक्षक मनीष गिरी, शिवपाल सिंह, मनोहर नागदा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *