सामाजिक सरोकार : ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास का सम्मान समारोह 24 को

सम्मान का सिलसिला 29 सालों से

सेवानिवृत 8 शिक्षकों का भी होगा सम्मान

जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

हरमुद्दा
रतलाम, 21 सितंबर। ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास का 29वां छात्रवृत्ति वितरण एवं सम्मान समारोह 24 सितंबर रविवार को स्थानीय लायंस हाल में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में 8 सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान होगा। जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

न्यास के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ सारस्वत ने बताया गया कि कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएनल के पूर्व उपमहाप्रबंधक राकेश देसाई होंगे। अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप दुबे करेंगे। कार्यक्रम में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को रजत पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में सेवानिवृत्त 8 शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा।

आयोजन में शामिल होने का आह्वान

न्यास के उपाध्यक्ष शरद चतुर्वेदी, सचिव अनुराग लोखंडे,पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी, डॉक्टर डीएन पचौरी, सत्येंद्र जोशी, विनीता ओझा, डॉ. हितेश पाठक, गिरीश सारस्वत, राजेश तिवारी, सुरेश दवे, राजेश डोरिया, सलिल हार्डेकर आदि ने सभी विद्यार्थियों, पालकों और आम जनता से उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *