पुलिस की सक्रियता : पुताई करने वाले ने 1 लाख 10 हजार की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने पकड़ा 24 घंटे में

फरियादी के घर चल रहा है मरम्मत का कार्य

फर्नीचर वाले और पुताई वाले सभी आ रहे थे काम पर

फरियादी की चाची की थी ज्वेलरी

हरमुद्दा
रतलाम, 20 सितंबर। घर में पुताई करने वाले ने अलमारी में रखें आभूषण चोरी कर लिए। फरियादी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस में मामले में सक्रियता से कार्रवाई करते हुए चोर को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से करीब 1 लाख 10 हजार के आभूषण भी जब्त किए। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी पुनीत पिता विनोद शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके घर पर मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसमें पुताई करने वाले और फर्नीचर बनाने वाले आ रहे थे। चाची मंजू शर्मा मकान के ऊपरी हिस्से में रहती है। वे ग्वालियर से 17 सितंबर को आई तो उन्होंने बताया कि अलमारी से सोने की दो अंगूठी कान की दो झुमकी, कान के चार लोंग, नाक की एक नथ चोरी हो गई जो कि तकरीबन 1 लाख 10 हजार रुपए की है।

पुताई करने वाला 10 सितंबर के बाद नहीं आया

मकान के ऊपरी हिस्से में नितेश उर्फ बंटी सोलंकी ने पुताई की थी जो  10 सितंबर 2023 के बाद से काम पर नहीं आया। 18 सितंबर को फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 654/2023 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी की तलाश में की गई टीम गठित

आरोपी की तलाशी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने संदेही नितेश उर्फ बन्टी पिता बलवंतसिंह सोलंकी निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास नयागांव रतलाम को नयागांव टैंकर रोड से पकड़ा। पूछताछ में ज्वेलरी की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर ज्वेलरी को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ पूर्व से ही औद्योगिक क्षेत्र थाना में अपराध क्रमांक  721/2022 धारा 36 बी आबकारी एक्ट तथा अपराध क्रमांक 654/2023 धारा 380 भादवि दर्ज है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक पंकज राजपूत,  रायसिंह रावत, विरेन्द्र बारोड़, संजय, इमरान खान, संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *