जिला स्तरीय युवा उत्सव : भाषण  और वाद विवाद में  यशा, प्रिशा, चेताली, यश, हार्दिक, अश्विनी, मोहित, स्नेहा, मोनिका ने मनवाया विचारों का लोहा

वक्तव्य कला, वाद विवाद, मिमिक्री, एकांकी, मूक अभिनय एवं लघु नाटिका की हुई प्रतियोगिताएं

अंतर जिला महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

हरमुद्दा
रतलाम, 22 सितंबर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। युवा उत्सव में वक्तव्य कला, वाद विवाद, मिमिक्री, एकांकी, मूक अभिनय एवं लघु नाटिका आदि स्पर्धाएं आयोजित की गई। भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में जिले के महाविद्यालय से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी बातों का लोहा बनवाया। प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतियोगी जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतर जिला महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

प्रतियोगिता में मौजूद निर्णायक, प्राध्यापक और विद्यार्थी

कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्रा तालेबा खान द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। प्रारम्भ में स्वागत भाषण युवा उत्सव की संयोजिका डॉ. इंदु कटारिया ने दिया।

यह के निर्णायक

कार्यक्रम में बतौर  निर्णायक  प्राध्यापक डॉ.  मनोहर जैन, हरिकृष्ण बड़ोदिया, व्याख्याता कविता रेगवानी, रंगकर्मी प्रकाश गोलानी, रश्मि उपाध्याय एवं ओ.पी. मिश्र  उपस्थित रहे। संचालन प्राध्यापक रविकांत मालवीय ने किया। आभार प्राध्यापिका डॉ. अर्चना भट्ट ने माना। कार्यक्रम में बडी संख्या में प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भाषण प्रतियोगिता

प्रथम : यशासिंह राठौड

द्वितीय : प्रिशा एवं चेताली लालन

तृतीय :  यश राठौर

वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष

प्रथम : हार्दिक अग्रवाल

द्वितीय : आनन्द जैन

तृतीय : यशा राठौर

वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष

प्रथम : अश्विनी पापटवाल

द्वितीय : मोहित राठौर एवं स्नेह मूणत

तृतीय : मोनिका मेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *