उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं का लें लाभ
हरमुद्दा
नीमच 8 जुलाई। राज्य शासन द्वारा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन एम.पी.स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा। फलपौध रोपण के लिए अनुदान, औषधीय एवं सुगन्धित फसल कार्यक्रम, साग-भाजी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, घरेलु बागवानी की आदर्श योजना, उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण, व्यावसायिक उद्यानिकी फसलों की संरक्षित खेती हेतु प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ” पर ड्रोप मोर क्रोप” योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन स्वीकृति पश्चात एम.पी. एग्रो के माध्यम से सामग्री का प्रदाय किया जाएगा। सामग्री का भौतिक सत्यापन जिले में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। समिति द्वारा सत्यापन के पश्चात ही अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा।