वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे चुनाव जनसंपर्क : भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने जनसंपर्क में काटा ‘अबकी बार 56 पार’ का केक -

चुनाव जनसंपर्क : भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने जनसंपर्क में काटा ‘अबकी बार 56 पार’ का केक

1 min read

वार्ड क्रमांक 3 एवं 13 में सघन जनसंपर्क

हरमुद्दा
रतलाम, 6 नवम्बर। भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क सोमवार शाम वार्ड क्रमांक 3 एवं 13 में हुआ। इसकी शुरुआत जवाहर नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर से हुई। जनसंपर्क वार्ड के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने श्री काश्यप का भव्य स्वागत सत्कार किया और 56 हजार पार की जीत के संकल्प को दोहराया। जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित एवं पार्षद पप्पू पुरोहित के निवास पर श्री काश्यप ने स्वागत के बाद ‘अब की बार, 56 पार’ के संकल्प वाला केक भी काटा।

जनसंपर्क चार बत्ती चौराहा, जवाहर नगर के सामने गली, बांयी ओर आश्रम के सामने से, पार्षद धीरज कुंवर के घर से मुख्य मार्ग, हनुमान मंदिर से संध्या स्कूल से शीतला माता मंदिर के पास बीमा अस्पताल, मुख्य मार्ग से अम्बे माता मंदिर से होकर गणेश मंदिर जवाहर नगर पर इसका समापन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

यह रहे उपस्थित

जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, महापौर प्रहलाद पटेल, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद धीरज कुंवर राठौड़, वार्ड संयोजक किशोर कुंवर राठौड़, तेजसिंह हाड़ा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, नेहा मेहर, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्ण कुमार सोनी, निलेश गांधी, मंडल महामंत्री सुबेंद्र गुर्जर, लोकेश जायसवाल, सुनील लोधवाल, राजेंद्रसिंह पंवार, नंदकिशोर पंवार, भरत तंवर, किरण महावर, पूजा शर्मा, धर्मवीर गेहलोत, सुरेश परिहार, प्रदीप राठौड़, दिनेश जोशी, कमल पुष्कर व्यास, सारिका दीक्षित, रेखा गौतम, प्रियेश छाजेड़, धीरेंद्र महावर, जयेश जाजोरिया, अमन बोयत, गीतांजलि महावर, नीतू मेहता, सुरेका सेन, सुशील सेन, गोपाल परमार, प्रतिभा चौहान, सुनील लोधवाल, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, रामू डाबी, सपना त्रिपाठी, धर्मेंद्र व्यास, अक्षय संघवी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, निशा सोमानी, शबाना खान, आयुषी सांखला, सुरेंद्र वोरा, पवन सोमानी, विवेक शर्मा, चेतन टांक, धर्मेंद्र देवड़ा, राहुल निंदाने, बबलू मेघवाल, प्रभु मेघवाल, शुभम चौहान, आकाश खड़के, सोनू चौहान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

मंगलवार को इन वार्डों में जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क 7 नवंबर, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे वार्ड 39 में ’राजपूत धर्मशाला से प्रारंभ होगा। यहां से नजरबाग कॉलोनी, महेन्द्र नाहर के घर से एस.आर. पेट्रोल पंप होते हुए डॉ. दीप व्यास के घर से श्रीमालीवास, पूर्णेश्वर महादेव मंदिर, आरोग्य हनुमान मंदिर वाली गली से छोटी शीतला माता मंदिर, पीपल चौक अखाड़ा मठ पर समापन होगा। शाम 4 बजे वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में ’भारत माता उद्यान अलकापुरी चौराहा से प्रारंभ होकर अलकापुरी मेन रोड़, अम्बे चौक मंदिर चौराहा, नया गांव मेन रोड, राधाकृष्णा मंदिर से साक्षी पेट्रोल पंप पर समापन होगा। इसके बाद शाम 6.30 बजे वार्ड क्रमांक 9 त्रिलोक नगर मेन रोड़ पर नुक्कड़ सभा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *