वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खेल सरोकार : वर्तमान दौर में खेल से रिश्ता जोड़ने की जरूरत -

खेल सरोकार : वर्तमान दौर में खेल से रिश्ता जोड़ने की जरूरत

1 min read

उद्योगपति वरुण पोरवाल ने कहा

रतलाम कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल संगठन द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन 8 नवंबर को

सुबह एवं शाम को हो रहे हैं बालक बालिकाओं की मैच

हरमुद्दा
रतलाम, 7 नवम्बर। वर्तमान दौर का खानपान और तकनीकी सुविधा के चलते युवा वर्ग का खेल मैदान से रिश्ता खत्म हो रहा है, ऐसे दौर में चाहिए कि वह खेलों से जुड़े। क्योंकि खेल मैदान से जुड़ने वाले सभी का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है। सेहत बनी रहती है। युवा वर्ग को खेल के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है।

यह विचार उद्योगपति वरुण पोरवाल ने व्यक्त किए। श्री पोरवाल रतलाम कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल संगठन द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट बास्केटबॉल खेल मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अतिथि

मंच पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर, अध्यक्ष प्रताप गिरी, जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा, मप्र बास्केबाल संघ इंदौर सह सचिव ज्योति शर्मा, पत्रकार हेमंत भट्ट एवं गौरव दुबे, राजेन्द्र चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम को अभिलाष नागर, रुचि शर्मा, ज्योति शर्मा मैं संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की बात कही। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

प्रदेश के 27 जिलों की टीम कर रही है खेल प्रतिभा का प्रदर्शन

एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेंद्र सिंह धिमन, प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि  4 नवंबर से शरू राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता (18 वर्ष) बालक एवं बालिका वर्ग की चल रही है जिसमें मध्य प्रदेश के 27 जिलों देवास, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल ,मंदसौर, रतलाम, सागर, नीमच, झाबुआ जिले की 35 टीम खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।

किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियो ने  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सुशील अजमेरा, उपाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा,  अमिता अय्यर, सबा खान, गीता मर्दवाल, नीता इसरानी ,महेंद्र सिंह गौतम, उषा गुप्ता, विक्रम बाथव , राजे खान, सर्वेश माथुर , सुरेश माथुर, फिरोज पटेल, वंदना व्यास, जसबीर महेश, गौतम आदि ने किया। स्पर्धा के निर्णायक संजय गुर्जर, शुभम दवे, देवेंद्र सिंह, अमित गुर्जर, अनामिका जोशी, रोहित कुमार व अमित तिवारी थे। संचालन फहीम अली ने किया। आभार देवेंद्र वाधवा ने माना। मैच के स्कोरर महेश हटीला,रौनक सिंह चौहान, अर्चित सोलंकी थे।

सोमवार को हुए मैच के परिणाम

बालक वर्ग

⚫ रतलाम कॉरपोरेशन ने गुना जिला को बालक  89-49 से

⚫ भोपाल कॉरपोरेशन ने गुना जिला को 47-26

बालिका वर्ग

⚫ इंदौर कॉरपोरेशन ने रतलाम कॉरपोरेशन को 31-17 से

⚫ उज्जैन कॉरपोरेशन ने ग्वालियर जिले को 25-05 से

⚫ एस.टी.सी.जबलपुर ने रतलाम जिले को 30-11से

⚫ ग्वालियर कॉरपोरेशन ने छतरपुर जिले को
25-10 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *