पुलिस की कार्रवाई : डोंगरे नगर दुकान संचालक के साथ रंगदारी कर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
⚫ पुलिस को देखकर भागने लगा बदमाश
⚫ गिरने से हाथ पैर में आई चोट
⚫ आरोपी के खिलाफ है विभिन्न थाना में कई प्रकरण दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 7 नवंबर। डोंगरे नगर स्थित आनन्द श्री रेस्टोरेन्ट के संचालक प्रफुल्ल पंवार, दशरथ पंवार व अनमोल पंवार के साथ आरोपी विकास उर्फ जग्गु तथा उसके चार साथियो द्वारा सिगरेट के पैसे के लेनदेन की बात को लेकर गाली गलौच कर लोहे की चेन, बेल्ट व पत्थरो से जान से मारने की नियत से मारपीट की गई। फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र टी आई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स को रवाना किया गया। रेस्टोरेन्ट संचालक प्रफुल्ल पंवार, दशरथ पंवार व अनमोल पंवार को सीएच रतलाम में भर्ती करवाया गया। फरियादी प्रफुल्ल की रिपोर्ट पर से आरोपी विकास उर्फ जग्गु व उसके अन्य चार साथियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 799/23 धारा 294, 307,147, 148,149,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए किया टीम का गठन
आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीव्ही फूटेज चेक किए गए। आरोपियों की संभावित स्थानो पर लगातार तलाश की गई। घटनास्थल के आसपास के रहवासियो से पूछताछ की गई।
मुखबीर की सूचना पर किया तत्काल गिरफ्तार
सोमवार की रात को घटना के मुख्य नामजद आरोपी विकास उर्फ जग्गु पिता हेमराज मेघवाल जाति भांभी उम्र 22 साल निवासी साई मंदिर के पास हिम्मतनगर रतलाम /एफ सेक्टर दीनदयाल नगर थाना डीडीनगर को मुखबीर सूचना के आधार पर मोहन नगर कामर्स कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गिरफ्तारी के समय पुलिस से बचकर भागा, जिससे भागते समय गिरने से उसके बायें पैर के पंजे व दाहिने हाथ की कलाई व पौचे मे चोटे आई। जग्गू से अन्य आरोग्य के संबंध में पूछताछ की गई है उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जग्गू के मिला एफ मारपीट की गई प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपी का आपराधिक प्रकरण दर्ज
विकास उर्फ जग्गु पिता हेमराज मेघवाल खिलाफ दर्ज प्रकरण
⚫ 162/31 मार्च 19, 294,323,506, 34 भादवि. 238/19 जून 19 1081/22 जुलाई 21
थाना डीडी नगर
⚫ 436/15 जुलाई 21, 294, 323, 506, भादवि. 355/21 जुलाई 21 1222/10 अगस्त 21
थाना डीडी नगर
⚫ 678/09 सितम्बर, 22 294, 323, 324, 506, 34 भादवि. – 1865/18 अक्टूबर 22
थाना डीडी नगर
⚫ 280/07 मई 23, 294, 323, 506, 34 भादवि. 243/12 मई 22 1322/12.07.22
थाना माणक चौक
⚫ 245/13 मई 23, 294, 323, 506, 34 भादवि. 207/21.मई 23 2713/19 अक्टूबर 23
थाना औद्योगिक क्षेत्र
⚫ 799/06 नवंबर 23, 147, 148, 149, 307, 506 भादवि.
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, जे.आर. जामोद, हर्षेन्द्र दीक्षित, बबलू डागा, रायसिंह, मानसिंह चौहान, लाखनसिंह, पंकज बारिया की सराहनीय भूमिका रही है।