जैन सोशल ग्रुप शाइन का शपथ : मानवता की सेवा होना चाहिए हमारा परम लक्ष्य: गादिया

हरमुद्दा
रतलाम,12 जुलाई। जैन सोशल ग्रुप सेवा का श्रेष्ठ माध्यम है। भगवान महावीर ने जियो और जीने दो का सन्देश दिया था। हम मानवता की सेवा कर किसी को जीवन दे सकते हैं। अगर जैन सोशल ग्रुप शाइन ऐसे कार्य करता रहा, तो शाइन नाम को सार्थक कर देगा।
यह विचार केसर पैलेस पर आयोजित जैन सोशल ग्रुप शाइन के शपथ विधि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र गादिया ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि साधुमार्गी अध्यक्ष मदनलाल कटारिया ने कहा कि हम जैन नाम को सार्थक करें। जेएसजी मप्र रीजन के चेयरमैन हेमन्त जैन ने कहा कि आज शाइन ग्रुप निरंतर अच्छे कार्य कर रहा है और आगे सेवा के कई कार्य कर अपने उद्देश्य में सफल होगा l

मंगलाचरण से शुरुआत
कार्यक्रम मंगलाचरण से प्रारम्भ हुआ। स्वागत भाषण अध्यक्ष राकेश मोगरा ने दिया। सचिव राहुल जैन ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्षीय उदबोधन ग्रुप के नवीन अध्यक्ष अशोक माण्डोत ने दिया। कार्यक्रम को मप्र रीजन सचिव प्रितेश गादिया, फेड कमेटी के दीपेन्द्र कोठारी, झोन कॉर्डिनेटर दीपक डोंसी, रीजन के ललित कांठेड़, संरक्षक सुनील पटवा ने भी संबोधित किया।

ऑक्सीजन मशीन व सिलेंडर भेंट
इस अवसर पर एक ऑक्सीजन मशीन मदनलाल कटारिया की और से तथा दो ऑक्सीजन सिलेंडर महेंद्र गादिया परिवार की ओर से दिए गए। राजेन्द्र कुमार सूरजमल मूणत ने सेवा कार्य के लिए 21000 की राशि प्रदान की। मशीन ग्रुप के माध्यम से समता हैल्थ केअर के अध्यक्ष अजय घोटा, सचिव रितेश नागोरी, हेल्थ केयर संयोजक प्रितेश गादिया को प्रदान की गई।

बेच लगाकर करवाया पदभार ग्रहण
जेएसजी इंटरनेशनल फेड के उपाध्यक्ष मनीष कोठारी ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद नवीन पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक माण्डोत, सचिव विकास कटारिया, उपाध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष अजय घोटा, सहसचिव कमल धम्मानी,दिलीप नागोरी, प्रचार सचिव नीलेश मूणत को बेच लगाकर पदभार ग्रहण करवाया गया। नवीन संचालन समिति में दिलीप चोपड़ा, राकेश मेर, पंकज चाणोदिया, निर्मल भण्डारी, संजय घोटा, प्रमोद मूणत, अजय पितलिया शामिल किए गए है। अन्य समितियों में अतुल दख, मनोज़ भाणावत, पवन गोरेचा, ज्ञानचंद भरगट, ललित कटारिया, राकेश पोरवाल, सुशील कटारिया, अनील गांधी, प्रीति मूणत, सोनाली गोरेचा, सोनू भाणावत, रेणु कोठारी का मनोनयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति मूणत, सोनाली गोरेचा ने किया।आभार सचिव विकास कटारिया ने माना l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *