सनातन-संस्कृति और परंपरा : जिला आयुर्वेद सम्मेलन के बैनर तले शुक्रवार को मनाई जाएगी धन्वंतरि जयंती
⚫ भगवान के अवतरण दिवस को मनाएंगे उल्लास पूर्वक
⚫ सभी एकत्रित होकर करेंगे धन्वंतरि का सामूहिक पूजन एवं प्रार्थना
हरमुद्दा
रतलाम, 9 नवम्बर। जिला आयुर्वेद सम्मेलन के तत्वावधान में रतलाम के समस्त वैद्य एवं आयुर्वेद जगत के बंधु परम्परागत पद्धति से आयुर्वेद एवं आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि जी के अवतरण दिवस को उल्लास पूर्वक मनाएँगे।
जिला आयुर्वेद सम्मेलन के प्रवक्ता वैद्य रत्नदीप निगम ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था जनशक्ति के संयोजक राधावल्लभ खंडेलवाल रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी आशीष मेहता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान करेंगे। 10 नवम्बर, धनतेरस अर्थात धन्वंतरि जयंती को दोपहर 1 बजे जवाहर नगर स्थित श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम में आयोजित धन्वंतरि जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन में सभी वैद्य एकत्रित होकर भगवान धन्वंतरि का सामूहिक पूजन एवं प्रार्थना करेंगे।