पुलिस की कार्रवाई : मध्याह्न भोजन पोर्टल में फ्राड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

2019 से फरार था आरोपी

पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया था ईनाम

हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर। 4 साल पहले मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पोर्टल पर बैंक खाता नंबर परिवर्तित कर शासन की राशि 65,266 रुपए यूजर आईडी पासवर्ड धोखे से प्राप्त कर राशि बैंक खातों में अंतरण कर आहरण कर ली गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर इनाम भी घोषित कर रहा था कर रखा था। पूर्व में मध्याह्न भोजन पोर्टल का संचालन भी करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में फरियादी सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रतलाम भोजन कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पोर्टल प्रभारी डी एल कसेरा द्वारा रिपोर्ट कराई। इस पर अपराध क्रमांक 758 /2019 धारा 420,409 ,467, 468 ,471, आईपीसी एवं 43, 65 आईटी एक्ट का पंजीकृत कर अनुसंधान में लिया गया था।

बालाघाट के आरोपी को साइबर सेल ने किया गिरफ्तार

अनुसंधान के दौरान सायबर सेल रतलाम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अनुसंधान करने पर बालाघाट निवासी सुनील देहरवाल पिता जियालाल देहरवाल उम्र 39 वर्ष निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे जाजपुर घाट बालाघाट का नाम सामने आया।

जिले के आलोट में था पदस्थ

आरोपी 2019 से पूर्व जनपद शिक्षा केंद्र आलोट जिला रतलाम में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था इस कारण से मध्याह्न भोजन पोर्टल को ऑपरेट करने का ज्ञान आरोपी को था, जिसका दुरुपयोग कर आरोपी के द्वारा गणेश स्वयं सहायता समूह ग्राम बायड़ी सैलाना जिला रतलाम की राशि धोखे से प्राप्त पासवर्ड से आईडी बदल कर स्वयं द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंक खाते में ट्रांसफर कर आहरण कर ली गई थी।

विभागीय कार्रवाई में कर दिया था उसे सेवा से प्रथक

विभाग द्वारा विभागीय जांच में आरोपी पर कार्रवाई कर सेवा से पृथक भी कर दिया गया है। अपराध घटित करने के बाद आरोपी ने अपना स्थानांतरण बालाघाट जनपद शिक्षा केंद्र में करवा लिया था, वहां से बर्खास्त होने पर आरोपी कॉन्वेंट स्कूल का संचालन कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने की थी ईनाम की घोषणा

2019 से फरार चल रहे सुनील देहरवाल पिता जियालाल देहरवाल उम्र 39 वर्ष निवासी बालाघाट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा ईनाम की घोषणा की गई थी। टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 2019 से फरार चल रहे आरोपी सुनील देहरवाल को गिरफ्तार किया गया ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम, सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला, आरक्षक रवि पहाड़िया, आरक्षक राहुल मारू एवं साइबर सेल रतलाम से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *