शिकायत पर भी होगी कार्रवाई : ध्वनि विस्तार के यंत्रों के नियम विरुद्ध उपयोग के लिए उड़न दस्तों का गठन
⚫ धार्मिक सहित अन्य स्थानों पर मिलने वाली शिकायतों का होगा निराकरण
⚫ तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अन्य रहेंगे दल में शामिल
⚫ उड़न दस्ता करेगा औचक निरीक्षण
⚫ अधिकतम 3 दिन में देगा संबंधित अधिकारी को जांच प्रतिवेदन
हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर। धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित एवं नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण कार्रवाई के लिए कलेक्टर भास्कर लक्षकार द्वारा उड़न दस्तों का गठन किया गया है। उड़न दस्ता औचक निरीक्षण करेगा। जांच कर अधिकतम 3 दिन में अपना प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करेगा।
दो बत्ती थाना क्षेत्र
रतलाम शहर के लिए गठित उड़न दस्तों के अंतर्गत थाना क्षेत्र स्टेशन रोड के लिए गठित उडन दस्ते में तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, थाना प्रभारी स्टेशन रोड तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल रहेगा।
माणक चौक थाना क्षेत्र
इसी प्रकार थाना क्षेत्र माणक चौक के लिए तहसीलदार रतलाम शहर श्री ऋषभ ठाकुर, माणक चौक थाना प्रभारी तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल किया गया है।
दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र
थाना दीनदयाल नगर के अंतर्गत नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, थाना प्रभारी दीनदयाल नगर तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल किया गया है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना
थाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार संदीप इवने, थाना प्रभारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी सम्मिलित किया गया है।
उड़न दस्ते के साथ होगा औचक निरीक्षण
उड़न दस्ता दल द्वारा नियमित एवं आकस्मिक रूप से निर्धारित उपकरणों के साथ ऐसे धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग होता हो। प्राप्त शिकायत की आकस्मिक जांच करेगा। नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा। उडन दस्तें द्वारा जांच के निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल जांच कर अधिकतम तीन दिवस के अंदर समुचित जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा।