पंचतत्व में विलीन : मां प्रीति जलज को दोनों बेटियों ने दिया कंधा और मुखाग्नि
⚫ नाती अभिषेक हुम्बड़, नातिन तन्वी घाटे, दोनों जमाई, भानेज निखिल जैन रहे मौजूद
⚫ शहर विधायक चैतन्य काश्यप सहित साहित्यकार, शिक्षाविद एवं गणमान्यजनों ने दी श्रद्धांजलि
हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर। देश के प्रसिद्ध साहित्यकार भाषाविद डॉक्टर जयकुमार जलज की धर्मपत्नी को उनकी दोनों बेटियों ने कंधा देकर अंतिम विदाई दी। मुक्तिधाम में श्रद्धा और स्मिता ने मुखाग्नि दी। शहर के शिक्षाविद, साहित्यकार, रंगकर्मी सहित गणमान्य जनों ने श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को इंदिरा नगर स्थित निवास से श्रीमती जलज की अंतिम यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व नेत्रदान के संकल्प को भी पूरा किया गया। गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के दल द्वारा नेत्र उत्सर्जन किया गया। मुक्तिधाम पर दोनों बेटियां श्रद्धा और स्मिता, नाती अभिषेक हुम्बड़, नातिन डॉ. तनवी घाटे, भानेज निखिल जैन ने परिक्रमा करने के पश्चात श्रीमती जलज को मुखाग्नि दी। इस दौरान दोनों जमाई पैथोलॉजिस्ट डॉ. पदम् घाटे और निर्मल हुम्बड़ (जैन) भी मौजूद रहे। डॉ. जयकुमार जलज से विधायक चैतन्य काश्यप ने चर्चा करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
दी श्रद्धांजलि
जवाहर नगर मुक्तिधाम पर विधायक काश्यप, साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, डॉक्टर एस के जोशी, डॉक्टर अभय पाठक, समाजसेवी अनिल झालानी, सुभाष जैन, डॉक्टर मुनींद्र दुबे, अभय जैन, युसूफ जावेदी, गोपाल काकानी, डॉ. दीनदयाल काकानी, डॉक्टर उदय यार्दे, डॉक्टर अरुण पुरोहित, रंगकर्मी कैलाश व्यास, डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय, डॉ जयंत सूबेदार, डॉ. सिद्धार्थ सूबेदार, अश्विनी शर्मा, विष्णु बैरागी, रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्रा, आशीष दशोत्तर, प्रदीप सिंह राव, डॉ. एसके मौर्य, डॉक्टर गोपाल मजावदिया, सिद्दीक रतलामी, शैलेंद्र शर्मा, संजय वाते, राजेंद्र चतुर्वेदी, अशोक अग्रवाल, एडवोकेट सुनील जैन, शरद चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह पवार, उद्योगपति मुकेश जैन सहित गणमान्य जनों ने श्रद्धांजलि दी।
उठावना 16 दिसंबर को
दिवंगत प्रीति जलज का उठावना 16 दिसंबर शनिवार को सुबह 10 बजे आईएमए हाल राजेंद्र नगर पर होगा।