मुद्दे की बात : अंतिम तारीख तीन दिन पहले ही हो रही है अंतिम
⚫ जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान खरीददार हो रहे परेशान
⚫ अंतिम तारीख बढ़ाने का होना चाहिए निर्णय
हरमुद्दा
रतलाम, 16 दिसंबर। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास के तहत बंजली में नवीन कॉलोनी विकसित की जा रही है जिसमें प्लाट एवं फ्लैट की अंतिम तारीख 3 दिन पहले ही अंतिम तारीख हो रही है। इस कारण खरीदार राशि जमा करने में परेशान है। अंतिम तारीख तय करने में नगर निगम के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। खरीदारों की तमन्ना है की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि राशि जमा करने में उन्हें दिक्कत ना हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम बंजली में नगर निगम द्वारा नवीन कॉलोनी विकसित की जा रही है जिसके अंतर्गत निगम द्वारा फ्लैट एवं प्लॉट की बिक्री की गई थी। मुद्दे की बात यह है कि इस योजना में राशि जमा करने की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2023 रखी गई है जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस होने से शासकीय अवकाश रहेगा। इसके पूर्व 24 दिसंबर को रविवार तथा 23 दिसंबर को शनिवार होने के कारण भी अवकाश रहेगा।
तो क्या 22 दिसंबर रहेगी अंतिम तारीख
अवकाश के दिन की अंतिम दिनांक रखने से असमंजस की स्थिति बन रही है कि क्या इसकी दिनांक बढ़ेगी या फिर अंतिम दिनांक जो पेपर पर 25 दिसंबर रखी गई है, उसे 22 दिसंबर ही माना जाए।
जिम्मेदार कर भ्रम की स्थिति को दूर
इसे लेकर खरीदारों को राशि जमा कराने में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। खरीदारों का कहना है कि नगर निगम को अवकाश को देखते हुए अंतिम दिनांक बढ़ाने का तत्काल निर्णय लेना चाहिए, जिससे अंतिम दिनांक को लेकर पैदा हुई असमंजस की स्थिति दूर हो सके साथ ही उपभोक्ताओं को राहत भी मिल सके।