वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे "एक पेड़ एक ज़िन्दगी", " पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ" जैसे नारे लगाकर बनाई श्रृंखला -

“एक पेड़ एक ज़िन्दगी”, ” पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ” जैसे नारे लगाकर बनाई श्रृंखला

हरमुद्दा
रतलाम, 15 जुलाई।“एक पेड़ एक ज़िन्दगी”, ” पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ”, और “करते नित उपकार हैं पेड़”, “सेवा के अवतार हैं पेड़”, “धरती पर उपकार हैं पेड़”, खुशहाली का द्वार हैं पेड़” जैसे नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने श्रृंखला बनाई। पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर पोस्टर एवं नारा लेखन में रुचि दिखाई।

Screenshot_2019-07-15-21-39-57-834_com.whatsapp
यह सब हुआ सोमवार को शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में। सोमवार को इको क्लब दिवस पर हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लेकर जन जागरूकता का संदेश दिया। प्राचार्या अनिता दासानी के मार्गदर्शन में इको क्लब दिवस के अंतर्गत प्रतियोगिता हुई।

पोस्टर प्रतियोगित में नजर आया उत्साह

Screenshot_2019-07-15-21-42-44-355_com.whatsapp
इको क्लब प्रभारी शालिनी सोलंकी के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने उत्साह के भाग लेकर पोस्टर बनाकर जन जाग्रति का संदेश दिया। अनिल मिश्रा,श्री नरेंद्रसिंह निनामा एवं श्रीमती अमिता चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *