अभिभाषकों के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जिला अभिभाषक संघ ने
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जुलाई। जिला अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में संघ द्वारा अभिभाषकों के प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभा पोरवाल थी। अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने की।
इनका हुआ सम्मान…
अभिभाषकों के प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में सुश्री पोरवाल ने सभी बच्चों को पुष्पगुच्छ के साथ शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में आयुषी धमेंद्रसिंह चौहान, उदा नईम सुल्ताना खान, धनंजय सिंह अंजाना राणा, दीपशिखा पुष्पेंद्र सिंह सोनगरा, जय अरुण त्रिपाठी, जयराजसिंह लोकेंद्रसिंह चंद्रावत, हर्ष ललित कटारिया, याजवी शैलेंद्रसिंह राठौर, मनशिखा संतोष पालीवाल, कृतज्ञा राकेश शर्मा, कृति राजेश गिरी, कृतिश्मा नीरज सक्सेना, मोहिनी जितेंद्र शर्मा, आदित्य प्रताप संजीव सिंह चौहान, नृपेंद्र सिंह संजीव सिंह चौहान, वंश नमित राठौर, प्रकृति प्रकाशराव पंवार, सौम्या कमलेश पालीवाल, भूमि सुरेश भटेवरा एवं
जाह्नवी दिलीप परमार हैं।
यह थे उपस्थित
इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष राजीव ऊबी, सहसचिव विकास पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारी गण व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सभी अभिभाषक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव प्रकाशराव पंवार एवं राकेश शर्मा ने किया। आभार उपाध्यक्ष श्री ऊबी ने माना।
प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती
हर व्यक्ति प्रतिभा संपन्न होता है। आवश्यकता सिर्फ उसके अंदर की प्रतिभा को तराशने की होती है। प्रतिभा कभी परिचय की मोहताज नहीं होती। प्रतिभावान बच्चों को उचित प्रोत्साहन मिले तो वे अपनी प्रतिभा के दम पर परिवार और शहर ही नहीं प्रदेश एवं देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।
⚫ शोभा पोरवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रतलाम
तो हमारी संस्कृति भी होगी मजबूत
वर्तमान समय में लोगों को समय की कमी महसूस होने लगी है। इससे आने वाली पीढी हमारी प्राचीनता को भूलती जा रही है। परिवार से यदि हर व्यक्ति का जुड़ाव रहे और वह प्रोत्साहित होता रहे तो हमारी संस्कृति भी मजबूत होगी और व्यक्तित्व के साथ कृतित्व भी अच्छा बनने में मदद मिलेगी।
⚫ दशरथ पाटीदार, अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ, रतलाम