धर्म संस्कृति : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में होगी महा आरती और भंडारा, घर-घर जलेंगे दीपक

शहर में भी होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सनातन धर्म महासभा की हुई बैठक

महा आरती के बाद महा भंडारे का होगा आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 4 जनवरी। पूरे भारतवर्ष के साथ ही विश्व में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले महोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है। शहर में अयोध्या जी से आए अक्षत कलश की पूजा अर्चना करते हुए शहर में शोभा यात्रा आयोजित कर घर-घर निमंत्रण दिया जा रहा है। शहर में श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा अयोध्या जी में श्री राम लला के मन्दिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बैठक हुई।

बैठक में मौजूद सदस्य

समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि संसार में व्याप्त समस्त मंगल के निधी और अमंगल का हरण करने वाले रामलला 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे ।
रामलला के विग्रह यानी श्रीराम के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। 16 जनवरी से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा। 18 जनवरी से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी।

सनातन धर्म महासभा द्वारा होंगे विभिन्न आयोजन

बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या जी मे होने वाले श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में रतलाम शहर में भी श्री सनातन धर्म महासभा कई प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। मुख्य रूप से शहर के विभिन्न चौराहों पर रंगोली सजाना, घर घर दीपक का वितरण व 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिष्ठा हो जाने के बाद वाल्मीकि मंदिर सुभाष नगर में महाआरती के साथ महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महाप्रसादी भंडारे से पूर्व वाल्मीकि मन्दिर पर सुंरकाण्ड का आयोजन भी किया जाएगा।

यह थे मौजूद

बैठक में संस्था प्रमुख अशोक सोनी ,  समाजसेवी गोविन्द काकानी, वीरेंद्र वाफगांवकर, डाक्टर कमल तिवारी, कमल भाटी वाल्मीकि, प्रितेश गादिया, भूपेंद्र सोनी, मातृ शक्ति में ताराबेन सोनी, वंदना सोनी के साथ श्री सनातन धर्म महासभा के सदस्यगण व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *