खेल सरोकार : महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मुकाबले
⚫ सभी समूह में सोमवार को होंगे फायनल मुकाबला
हरमुद्दा
रतलाम, 7 जनवरी। महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबले रोमांचक मुकाबले हुए। शनिवार को रतलाम व संभाग के सारे वज़न समूह की कुश्तियाँ हुई।कुश्ती प्रतियोगिता में पप्पू मेहता, मनोज शर्मा, सतीश राठौड़, सत्येंद्र मेहता, गणेश बागड़ी, महेश ठाकुर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कुश्ती के संयोजक बलवंत भाटी ने बताया कि अतिथि द्वारा सबसे पहले कुश्ती के आराध्य बजरंग बली की पूजा अर्चना कर कुश्ती प्रारंभ की गई।
इनकी मौजूदगी में भी हुए मुकाबले
नेता पक्ष भगत सिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, सपना त्रिपाठी पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी पूर्व पार्षद राजीव रावत के आतिथ्य में प्रारंभ हुए। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्य भीम सिंह भाटी, सतीश भारती, जितेंद्र राठौड़, सुभाष भाटिया, शीतल सेन, प्रभु सोलंकी, जोगेंद्र शर्मा रजत भाटी ने किया।
सोमवार को 11 शुरू होंगे फायनल मुकाबला
श्री भाटी ने बताया ऑफ़िशियल व निर्णायक की भूमिका में एनआईएस कोच वीरेंद्र निश्चित, योगेन्द्र सेन, वीरेंद्र निश्चित, अशोक यादव, राम यादव व मेट चेयरमैन विश्वामित्र अवॉर्डी वेदप्रकाश ज्वाला रहे। 8 जनवरी सोमवार को सभी वजन समूहो के फ़ायनल मुक़ाबले होगें। प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।