70 वां महारुद्र यज्ञ : यज्ञ से ग्रहों के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मिलती है मदद, भक्तों के जीवन में आती हैं खुशियां
⚫ यज्ञाचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने कहा
⚫ श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले आयोजन
⚫ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति 12 जनवरी को
⚫ ताराबेन सोनी मंडली द्वारा मधुर भजनों की प्रभावी प्रस्तुति
⚫ एकादशी उत्सव रविवार को श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
हरमुद्दा
रतलाम, 7 जनवरी। यज्ञ से स्वास्थ्य, धन, शांति, प्रसन्नता आदि कामनाओं की पूर्ति होती है। हर तरह के डर और तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। यज्ञ से आध्यात्म में वृद्धि होती है। ग्रहों के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मदद मिलती है। भक्तों के जीवन में खुशियां आती हैं।
यह बात यज्ञ आचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने कही। त्रिवेणी के पावन तट पर श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के बैनर तले 70 वां आयोजन चल रहा है। 21 भूदेवों के मंत्रोच्चार से रविवार को छह लघु रुद्र की आहुतियां मुख्य यजमान मोहनलाल रुक्मणिदेवी शर्मा दम्पत्ति द्वारा दी गई। आरती के पश्चात प्रसादी वितरण हुआ।दोपहर में 2 बजे से ताराबेन सोनी भजन मंडली द्वारा सुमधुर भजनों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। एकादशी उत्सव पर रविवार को आरती के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूर्णाहुति 12 जनवरी को, आयोजन में शामिल होने का आह्वान
त्रिवेणी तट पर 2 जनवरी से शुरू हुए 11 दिवसीय 70 वें महारुद्र यज्ञ की पूर्णाहुति 12 जनवरी को होगी। श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति के शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, शरद जोशी, शांतिलाल चौधरी, बाबूलाल चौधरी, राजाराम मोतियानी, प्रवीण सोनी, निमिष व्यास, नरेंद्र जोशी गुल्लू, सतीश पुरोहित, मयंक जाट, प्रभु राठौड़, गोविंद काकानी, सत्यदीप भट्ट, वीरेंद्र जोशी, जगदीश परिहार, कैलाश मईड़ा, राधावल्लभ पुरोहित, गुरनाम सिंह, सतीश राठौर, जुगल पण्ड्या, कैलाश राठौड़, अनिल पुरोहित, दिनेश पोरवाल, महेंद्र सिसोदिया, जगदीश पहलवान, अमरसिंह शेखावत, जनक नागल, महेश व्यास, राजेश चौहान, सूर्यनारायण उपाध्याय, दुर्गाशंकर पहलवान, दिनेश वाघेला, सुरेश दवे, हितेश कामरेड, अशोक पण्ड्या, बद्रीलाल भगत, राजू केलवा, महावीर सिंह, बसंत पंड्या, शिवलाल भाटी, सुभाष सोनी, दिनेश सोनी, भगवान दास, मनोज बोराणा, रामचंद्र धाकड़, कपूर सोनी, अविनाश व्यास, दिनेश उपाध्याय, विजय सिंह चौहान, दिनेश राठौर, रमेश पाठक, मुकेश उपाध्याय, गोपाल भूतिया, सतीश भारतीय, अशोक देवड़ा, बद्रीलाल परिहार, बद्रीलाल पाटीदार, देवशंकर पांडे, राजू हॉकी अन्य ने शहर की धर्म प्राण जनता से महारुद्र महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है।