श्री राम उत्सव : “राम भोग” सेवा प्रकल्प की शुरुआत 22 जनवरी को, शाम को दीपोत्सव, महा आरती और आतिशबाजी

22 जनवरी को श्री राम विग्रह अभिषेक के पश्चात प्रकल्प की शुरुआत

प्रकल्प के लिए किया है समिति का गठन

रतलाम, 21 जनवरी। धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले भगवान श्री राम जी की सद प्रेरणा से “राम भोग” सेवा प्रकल्प का शुभारंभ 22 जनवरी को होगा। इसके पूर्व भगवान का अभिषेक किया जाएगा। शाम को दीपोत्सव महा आरती और आतिशबाजी की जाएगी।

श्री कल्याण प्रसाद शर्मा पहलवान के नाती, एमआईसी मेंबर श्री गणगोरिया उकाला विकास सेवा समिति के विशाल शर्मा ने बताया कि “राम भोग” सेवा प्रकल्प का शुभारंभ श्री गणगोरिया उकाला हनुमान मंदिर त्रिवेणी रोड पर होगा। आयोजन के तहत 22 जनवरी को सुबह 6:00 बजे श्री राम विग्रह अभिषेक होगा। 11:00 बजे “राम भोग” सेवा प्रकल्प का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल के आतिथ्य में होगा। तत्पश्चात आरती होगी। रामभोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा। सोमवार की शाम को 7 बजे दीपोत्सव, महा आरती एवं आतिशबाजी का आयोजन होगा।

संचालन समिति का किया गठन

श्री गंगोरिया विकास समिति के श्री शर्मा ने बताया कि रामभोग सेवा प्रकल्प के सुचारू संचालन के लिए राम भोग सेवा समिति का गठन किया गया है। समिति में श्री शर्मा के अलावा, स्वरुप शर्मा, विनोद मूणत, ज्ञानचंद्र सर्राफ, राजेश शर्मा, द्वारकादास भंसाली, राकेश सकलेचा, गणेश सोनी, सुभाष जैन, मुरली आवतानी, गौरव अजमेरा, बालकृष्ण पाटीदार, संतोष सिसोदिया, बालकृष्ण पाटीदार, प्रकाश चंद्र मेहता, मनोज शर्मा, धीरेंद्र भारतीय, उमरेंद्र सिंह, नीलू अग्रवाल, सतीश राठौर, रमेश गोयल, सुरेश चौहान है। समिति के सदस्यों ने आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *