हत्या : रेलवे के इंजीनियर दीक्षांत पण्ड्या की गोली मारकर हत्या
⚫ सूचना पर मंदसौर और रतलाम पुलिस पहुंची मौके पर
⚫ शरीर पर लगी है तीन गोलियां
⚫ कार में मिला शव
⚫ पुलिस कर रही मामले की जांच
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। रेलवे के इंजीनियर की रतलाम और मंदसौर जिले की सीमा पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसका शव लाल रंग की कार में पड़ा हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे का जूनियर इंजीनियर 32 वर्षीय दीक्षांत पण्ड्या का शव मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना गांव में मिला है। सूचना मिलते ही रतलाम तथा मंदसौर जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार क्रमांक MP43CB0143 में से शव को निकाला गया। पण्ड्या के शरीर पर गोलियों के तीन निशान पाए गए हैं।
हर पहलू पर कर रही पुलिस जांच
श्री पांडे रतलाम मंडल के कार्गो एंड वैगन डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। कार में गोलियों के खोखे भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही कि आखिर श्री पण्ड्या वहां पर कैसे पहुंचे। किस कार्य के लिए गए थे। हर पहलू पर जांच की जा रही है।