उत्सव का उल्लास : रामभक्त हनुमान जी ने बाटे अक्षत और आमंत्रण पत्र
⚫ 22 जनवरी को 11 बजे शुरू होंगे 51000 जाप
⚫ दीपोत्सव के लिए वितरित की गई दीपक बाती
⚫ जाप के बाद दिया जाएगा बरकती सिक्का
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत और आमंत्रण श्री तेजेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा हनुमान जी महाराज का रूप धरे बालक के सान्निध्य में वितरित किए गए। 22 जनवरी को जाप होंगे। जापसमापन के बाद महाआरती होगी।
श्री तेजेश्वर महादेव सेवा समिति के सत्यदीप भट्ट ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 से विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम शुरू किया जाएगा। इक्कावन हजार जाप के साथ शाम को प्रभु श्रीराम जी की महाआरती और प्रसाद वितरण होगा। जाप करने वालो भक्तो को माला, गोमुखी बरकती सिक्का समिति द्वारा मन्दिर पर ही दिया जाएगा। दीपोत्सव के लिए मंदिर पर माताओं बहनों को दीपक बाती आदि सामग्री भी वितरित की गई, जो सामाजिक समरसता कायम रखने में सहभागी होगी।
यह थे साथ में
अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरण के दौरान ए बी राजीव , राकेश पांचाल, अजय सोनी, गिरीश जोशी, प्रहलाद कटारिया, सतीश नाना, महेश यादव, भूपेंद्र जोशी, मयूर सोनी सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने अक्षत वितरण में उत्साह से भाग लिया। संचालन अजय सोनी ने किया। आभार देवेंद्र तिवारी ने माना।