14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस : जिला स्तरीय कार्यक्रम में 25 जनवरी को 15 बूथ लेवल अधिकारी होंगे सम्मानित

निबंध प्रतियोगिता की विजेता विद्यार्थी होंगी पुरस्कृत

शासकीय कार्यालय में दिलाई जाएगी शपथ

हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में रतलाम में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित होगा। मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक पुलिस मनोज कुमार सिंह होंगे। अध्यक्षता कलेक्टर भास्कर लक्षकार करेंगे। कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 बूथ लेवल अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे।

जिन बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें विधानसभा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत शासकीय विद्यालय भल्याबीड के प्रयोगशाला शिक्षक रामचंद्र चारेल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बंजली के शिक्षक कुलदीपसिंह सोलंकी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय दंतोडिया के सहायक शिक्षक गोपाल शर्मा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमा ताहेड, सहायक उप निरीक्षक गोपाल कृष्ण कोटवानी तथा सहायक वर्ग 3 भारत प्रसाद राव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय पड़ाव के शिक्षक अनोखी राठौर, प्राथमिक विद्यालय लुखीपाड़ा के शिक्षक रमेशचंद्र खराड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय काचला के शिक्षक प्रभुलाल मुनिया, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पिपलोदा के शिक्षक गणेश मालवीय, जावरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री चौहान, जावरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यास्मीन तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के अंतर्गत बन्नाखेड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा डोडिया, शिक्षा विभाग के घनश्याम चौहान तथा ललित कुमार शर्मा शामिल है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता की विजेता विद्यार्थी होंगी पुरस्कृत

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का विषय वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम“ था।

इस अवसर पर जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा उनमें शासकीय कन्या महाविद्यालय की बी.कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री दीपिका कसेरा को प्रथम पुरस्कारभगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा की बी.एससी अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री निकिता परमार को द्वितीय पुरस्कार तथा शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा की बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री इशिका अंजना को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालय में दिलाई जाएगी शपथ

शासकीय कार्यालयों में शपथ ली जाएगी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्मवर्गजातिसमुदायभाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *