राष्ट्रीय मतदाता दिवस : लोकतंत्र की आभा है मतदाता से 

डीआईजी मनोज सिंह ने कहा

प्रत्येक मतदाता अपने मत का महत्व समझें : कलेक्टर

मतदाता जागरूकता के तहत पत्रकार शिवेंद्र दुबे और कमलसिंह जाधव सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित

नए मतदाताओं को किया ईपिक का वितरण

हरमुद्दा
रतलाम 25 जनवरी। लोकतंत्र की आभा मतदाता से ही है। एक मतदाता का मत लोकतंत्र को मज़बूत करता है। नए मतदाता अपने मतदाता होने पर गौरव करें और लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मताधिकार ऐसा महत्वपूर्ण अधिकार है जिससे मतदाता का महत्व तो बढ़ता ही है देश की नीति और नियम बनाने में उसका योगदान भी निर्धारित होता है।

यह विचार डीआईजी रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. लीला जोशी मौजूद थी। अध्यक्षता कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने की।

मतदाता समझ मत का महत्व

विचार व्यक्त करते हुए कलेक्टर

कलेक्टर लक्षकार ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मत के महत्व को समझें और इसका उपयोग करें। मतदान का अधिकार मिलना गौरव की बात है। इस गौरव को सदैव कायम रखते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ अमन वैष्णव, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, डॉ. सुनीता वाधवानी, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई,  महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर संजीव केशव पांडेय, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र त्रिलोचन गौड़, निर्वाचन पर्यवेक्षक संजय जगथापी, दीपक राय माथुर भी मौजूद थे। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। अपर कलेक्टर आर. एस. मंडलोई ने आभार माना।

नए मतदाताओं को किया ईपिक का वितरण

कार्यक्रम में नए मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। समारोह में 15 नवीन मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए गए। बुजुर्ग मतदाताओं का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। मतदाता दिवस के संदर्भ में आयोजित निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं दीपिका कसेरा, निकिता परमार और इशिका अंजना को पुरस्कृत किया गया।

मतदाता जागरूकता के तहत पत्रकार शिवेंद्र दुबे और कमलसिंह जाधव सम्मानित

शिवेंद्र दुबे को सम्मानित करते हुए अतिथि
कमल सिंह को सम्मानित करते हुए अतिथि
श्री व्यास को सम्मानित करते हुए अतिथि

मतदाता जागरूकता अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार शिवेंद्र दुबे दैनिक भास्कर एवं पत्रकार कमल सिंह यादव पत्रिका तथा स्वीप प्लान में योगदान के लिए पीएचई के आनंद व्यास को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित

श्री चौहान को सम्मानित करते हुए अतिथि

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियो को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। चुनाव कार्य में सक्रिय रतन चौहान को भी सम्मानित किया गया। विधानसभा निर्वाचन स्वीप प्लान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 सहयोगियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम राइस विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम की बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के उपरांत ईवीएम एवं वीवीपीएटी प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ भी किया गया। समारोह में नवीन एवं बुजुर्ग मतदाताओं के साथ शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *