सामाजिक सरोकार : सभी ने एक स्वर में सनातन समाज के लोगों को महारुद्र यज्ञ के आयोजन से जोड़ने बात पर दिया बल

श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति की हुई आभार बैठक

सदस्यों ने विचार से कराया अवगत

नियमित बैठक करने का लिया संकल्प

हरमुद्दा
रतलाम, 28 जनवरी। श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति की आभार बैठक अमृत सागर तालाब स्थित हनुमान बाग मंदिर परिसर में हुई। 2 से 12 जनवरी तक त्रिवेणी तट पर हुए 70वें महारुद्र यज्ञ पर चर्चा हुई। सभी ने एक स्वर में सनातन समाज के लोगों को महारुद्र यज्ञ के आयोजन से जोड़ने बात पर बल दिया। नियमित बैठक करने का संकल्प लिया गया।

बैठक के प्रारंभ में अध्यक्ष अनिल झालानी ने आयोजन के सानंद व सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी के सहयोग के लिए समिति की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। सदस्यों के विचार के अनुरूप सनातन धर्म सभा को चलाने की मंशा व्यक्त की। इसके साथ ही भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा भी सदस्यों के बीच में प्रस्तुत की।

नियमित रूप से होगी बैठक

बैठक में आयोजन व समिति की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए  भविष्य में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने संबंधी संकल्प लिया गया। बैठक में अनेक सदस्यों ने आयोजन के संबंध में तथा सनातन धर्म सभा की गतिविधियों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

इतिहास व पृष्ठभूमि पर डाला प्रकाश

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष कोमलसिंह राठौड़ (पूर्व  विधायक) ने सनातन धर्म सभा द्वारा 70 साल से होने जा रहे आयोजन के कारण, इतिहास व पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।

यह थे मौजूद

बैठक में समिति के रामचंद्र शर्मा, डॉ. राजेंद्र शर्मा, लालचंद टांक, बृजेंद्रनंदन मेहता, बंसीलाल शर्मा, गोपाल झावेरी, सूरजमल टांक आदि वरिष्ठ सदस्यों के अतिरिक्त यज्ञाचार्य दुर्गाशंकर ओझा, संजय सहित, यज्ञ के भूदेवगण, महिला मंडल की तारादेवी सोनी, राखी व्यास, हंसा व्यास, आशा उपाध्याय, आशा शर्मा, सत्यदीप भट्ट, हरीश सुरोलिया, जनक नागल, दिनेश उपाध्याय, उमाकांत उपाध्याय, सतीश भारतीय, सुरेश दवे, मनोज शर्मा, राजेन्द्र  अग्रवाल, सतीश राठौर, कपूर सोनी, राजा भैया, जगदीश माली, सुशील दलाल, महेश बाहेती सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे। समिति के महामंत्री नवनीत सोनी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *