खेल मैदान में मौत : सुबह मैदान पर दौड़ने के दौरान किशोर गिरा, हुई मौत

खिलाड़ी ले गए तत्काल अस्पताल

परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

नहीं करवाया पोस्टमार्टम, मौत का कारण अज्ञात

हरमुद्दा
रतलाम, 5 फरवरी। हर दिन की तरह सुबह किशोर खेल मैदान पर दौड़ रहा था तभी अचानक वह गिर गया साथी उसके पास पहुंचे उसे तत्काल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर बालाजी नगर निवासी आशुतोष (17) पिता राधेश्याम कुमावत सुबह करीब 6.15 बजे दौड़ लगा रहा था,तभी अचानक वह गिर गया। मैदान पर मौजूद खिलाड़ी तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे।

मौत के कारणों का पता नहीं

जब चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने की बात कही तो परिजनों ने इनकार कर दिया। इसलिए बिना पोस्टमार्टम किया ही शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस कारण से यह पता नहीं चल पाया कि आखिर आशुतोष की मौत किन कारणों से हुई है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की खबरें सुनने और पढ़ने को मिल रही है।

परिजनों का बुरा हाल

जिगर के टुकड़े आशुतोष की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बुरे हाल हैं रो-रो कर अपने बेटे को याद कर रहे हैं अपने आपको भी पहुंच रहे हैं कि आखिर क्यों उसे खेल मैदान भेजा, उसे रोका क्यों नहीं? खेल मैदान तो सेहत बनाने के लिए जाते हैं मगर यहां तो सेहत बिगड़ रही है और मौत आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *