इंदौर स्टेशन पर लिफ्ट का लोकार्पण एवं ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का शुभारंभ
हरमुद्दा
इंदौर, 20 जुलाई। शनिवार इंदौर स्टेशन पर लिफ्ट का लोकार्पण एवं कोचिंग डिपो इंदौर में ठोस कचरा प्रबंधन इकाई का शुभारंभ सांसद इंदौर शंकर लालवानी एवं इंदौर महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ द्वारा किया गया।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल यात्रियों को सुविधा देने एवं स्वच्छता को लेकर दृढ़संकल्प है। इसी परिप्रेक्ष्य शनिवार को अतिथियों ने इंदौर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 04 पर लिफ्ट का लोकार्पण किया गया।
मिल रहा लाभ यात्रियों को
वर्तमान में इंदौर स्टेशन पर कुल 05 लिफ्ट में 06 एसकेलेटर कार्यशील हैं, जो वृद्ध एवं बीमार यात्रियों के लिए काफी फ़ायदे मंद साबित हो रहा है।
कचरे का निस्तारण होगा प्लांट में
लिफ्ट के लोकार्पण के उपरांत अतिथियों द्वारा कोचिंग डिपो इंदौर में नवनिर्मित ठोस कचरा प्रबंधन इकाई (सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट) का शुभारंभ किया गया। इस प्लांट में प्रतिदिन लगभग 250 किलो बायो डिग्रेडेबल कचरे का निस्तारण कर कंपोस्ट खाद का निर्माण होगा। इस प्लांट का निर्माण “स्वाहा” नाम के एक प्राइवेट कंपनी द्वारा किया गया है जो रेलवे द्वारा उत्पन प्रतिदिन के बायो डिग्रेडेबल कचरे से कम्पोस्ट खाद का निर्माण करेगा।
मंडल पर पहला प्लांट
यह स्वच्छ भारत से प्रेरित एक थीम है जिसका मुख उद्देश्य कचरे का निस्तारण करना है। रतलाम मंडल पर इस प्रकार का पहला प्लांट बनाया गया है ।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एसके मीना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कमल सिंह चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सामान्य योगेश शर्मा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पावर एवं अन्य अधिकार के अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।