महिला की फर्जी दोस्ती : फोन करके व्यापारी को बुलाया दोस्ती करने के लिए राधा ने, और साथियों की मदद से लूट लिया
⚫ व्यापारी ने कराई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
⚫ 30000 लूटने के बाद भी और पैसे देने का बना रहे दबाव
⚫ एक आरोपी गिरफ्तार
⚫ महिला और अन्य साथी की तलाश कर रही पुलिस
हरमुद्दा
रतलाम, 23फरवरी। दोस्ती करने के लिए राधा ने व्यापारी को फोन किया और बुलाया। जब व्यापारी वहां पहुंचा तो पुरुष आरोपियों ने उससे नगद रुपए तो लिए ही साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी अपने खातों में करवा लिया। रिपोर्ट पर पुलिस सक्रिय हुई। एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, वहीं महिला और अन्य पुरुष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैलाना के सुनार व्यापारी दयाशिव सोनी पिता नानालाल सोनी निवासी श्रीनगर कॉलोनी रतलाम ने विगत 22 फरवरी को थाना सैलाना पर सूचना दी कि एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती करने के बहाने उसे सालमगढ़ प्रतापगढ में बुलाया। अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर उससे 5 हजार रुपए नगद लेने के साथ 25 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवाए। दयाशिव सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि एक बार उससे तीस हज़ार लेने के बाद भी आरोपियों के द्वारा फोन करके व्यापारी से फिर पैसो की मांग की जा रही है। व्यापारी की सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 323, 294, 327, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी के निर्देश पर हुआ टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने त्वरित कार्रवाई के इसके लिए सैलाना थाने की एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर प्रतापगढ के दलोट से व्यापारी से पैसे वसुलने वाले एक आरोपी सुनील निनामा पिता सूरजमल निनामा को गिरफ्तार कर लिया है। ब्लेकमेलिंग के इस खेल में शामिल आरोपी कमजी निवासी उमरिया गंटाली प्रतापगढ और राधा निवासी शिवना सामगढ प्रतागढ व अन्य 01 फ़िलहाल फरार है। पुलिस उनकी खोज में जुटी है।