साहित्य सरोकार : अमीर खुसरो पर केंद्रित आयोजन 24 फरवरी को
⚫ शायर सिद्दीक रतलामी देंगे व्याख्यान
⚫ अमीर खुसरो की रचनाओं पर भी होगी चर्चा
हरमुद्दा
रतलाम, 24 फरवरी। हिंदवी भाषा के जनक और भारतीय संगीत में कव्वाली और सितार का समावेश करने वाले कवि, शायर अमीर खुसरो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जनवादी लेखक संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
‘अमीर खुसरो : शायरी और शख्सियत’ विषय पर वरिष्ठ शायर सिद्दीक़ रतलामी का व्याख्यान 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे रतलाम प्रेस क्लब भवन पर होगा।
जनवादी लेखक संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर ने बताया कि उक्त आयोजन में अमीर खुसरो की रचनाओं पर चर्चा भी की जाएगी। उन्होंने साहित्य प्रेमियों से उक्त में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।