आत्मनिर्भरता की ओर कदम: ब्यूटी पार्लर कार्य में ग्रामीण महिलाएं पारंगत
हरमुद्दा
रतलाम 21 जुलाई। सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान आरसेटी से ब्यूटी पार्लर कार्य में पारंगत होकर जिले की 23 ग्रामीण महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है। इन महिलाओं को ब्यूटी पार्लर कार्य का संपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है।
महिलाओं को थ्रेडिंग, वैक्सिंग, हेयर कटिंग, डिटेनिंग, ब्लीचिंग, पैडिक्योर, मेनीक्योर, पार्टी मेकअप, हेयर कलरिंग जैसी ब्यूटी पार्लर की सभी विधाएं सिखाई गई है। हतनारा, दनतोड़ा, भगोरा, बोरदा, खेड़ा खुर्द, बाजना तथा बांगरोद जैसे विभिन्न गांवों से आरसेटी में आकर महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है।
55 महिलाओं में से 35 चयनित
आरसेटी संस्थान की डायरेक्टर उषा फर्नांडीस ने बताया कि आरंभ में 55 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया गया। इनमें 35 महिलाएं चयनित की गई। 30 महिलाओं ने पंजीयन करवाया। इनमें से 23 महिलाओं ने नियमित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्य सीखने के लिए कुछ उपकरण नाबार्ड द्वारा 2 वर्ष पहले दी गई राशि तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिए गए फंड से खरीदे गए।
और भी बहुत कुछ सिखाया
महिलाओं को नेशनल एकेडमी आफ आरसेटी से सर्टिफाइड ट्रेनर डाली मौर्य द्वारा ट्रेनिंग दी गई। महिलाओं को मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना भी सिखाया गया। उनकी सफल उद्यमियों से मुलाकात भी करवाई गई।
महिलाओं को दिया मार्गदर्शन
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री द्विवेदी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रतलाम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीआर रामकृष्णनायक, मुख्य प्रबंधक अशोक जैन तथा ग्रामीण मंत्रालय के अधिकारी विजय शंकर शर्मा द्वारा महिलाओं को मार्गदर्शन दिया गया।
सफल उद्यमी बनने के लिए सिखाए सबक
आरसेटी में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के साथ ही महिलाओं को सफल उद्यमी बनने के लिए समय प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य हासिल करने, गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।