वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे प्रतिभा सरोकार : अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट डिजाइन स्पर्धा में रतलाम का धनंजय रहा 840 प्रविष्ठियों में 'फर्स्ट रनर अप' -

प्रतिभा सरोकार : अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट डिजाइन स्पर्धा में रतलाम का धनंजय रहा 840 प्रविष्ठियों में ‘फर्स्ट रनर अप’

1 min read

भारतीय डिजाइनर संस्था पुणे द्वारा आयोजित वार्षिक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट डिजाइन कम्पिटीशन

“विशेष पुरस्कार श्रेणी” का रहा  “विनर”

दूरदर्शन के समाचार वाचक मुकेश बंसोड़े का बेटा है धनंजय

हरमुद्दा
रतलाम, 4 मार्च। भारतीय डिजाइनर संस्था पुणे द्वारा आयोजित वार्षिक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट डिजाइन कम्पिटीशन में रतलाम के युवा धनंजय बंसोड़े ने 840 प्रविष्ठियों में फर्स्ट रनर अप होने का गौरव प्राप्त किया है। धनंजय रतलाम में ही जन्में हैं और न्यू इंडिया एश्योरेंस में राजभाषा अधिकारी और दूरदर्शन के समाचार वाचक मुकेश बंसोड़े के पुत्र हैं।


धनंजय द्वारा प्रस्तुत किया गया फाइनल ईयर प्रोजेक्ट पुणे डिजाईन फ़ैस्टिवल में वर्ष  2024 हेतु  पुरस्कार श्रेणी में नोमिनेट हुआ व कुल 840 अंतर्राष्ट्रीय प्रविष्टियों में “फ़र्स्ट रनर अप” रहा। देश की जानी-मानी मल्टीनेशनल डिजाइनर कंपनियों टिकट डिजाइन एवं एलिफेंट डिजाइन द्वारा घोषित “विशेष पुरस्कार श्रेणी” का “विनर” भी रहा।

इस उपलब्धि पर ज्यूरी द्वारा पुणे में आयोजित विशेष समारोह में धनंजय को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। धनंजय का यह प्रोजेक्ट किशोरवय लड़कियों और महिलाओं से जुड़े बहुत ही संजीदगी भरे विषय पर केंद्रित है, जिस पर खुल कर बात करना स्वयं महिलाओं के लिए भी झिझक भरा होता है। धनंजय बनसोड़े ने निफ्ट दिल्ली से फैशन कम्युनिकेशन  में स्नातक की उपाधि 2023 में उच्च श्रेणी में प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *