महाशिवरात्रि पर विशेष : महिमा गाएं भोलेनाथ की
⚫ डॉ. नीलम कौर
आओ महिमा गाएं भोलेनाथ की
गौरीनाथ, शम्भूनाथ की
जयकार करें
भक्ति करें शिव शंकर की
आज।
माथे चँद्र,जटागंग,
सर्प गलमाल हैं
लिपटे ,अंग भभूत मले
मुख पर तेज दमके
हैं भक्तों के रखवाले
तीन लोक के
स्वामी शिवाय की
कर जयजयकार
आओ महिमा गाए
दीनानाथ की।
आक,बेल,डोडे का
चलो भोग लगाएं
सच्चे मन से ध्यान कर
भोलेनाथ को मनाएं
पी कर भंग जब
तरंग में आए
समझो अपने सारे
दुःख भव तिराए
गाएं महिमा नीलकंठेश्वर
शंकर भगवान की।
कष्ट निवारक ,भवसागर
तारणहारे
सबकी बिगड़ी बनाते
गौरीनाथ
त्रिनेत्रधारी,त्रिपुरारी,
त्रिशूल संग डमरु
ले विनाश सह
निर्माणकर्ता हैं प्रभु
ध्यान करें,गुणगान करें
आओ महिमा गाएं
भोलेनाथ की।
⚫ डॉ. नीलम कौर