वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे ... और मिल गई पुलिस को सफलता : डरा धमका कर वसूली करने वाले भाजपा नेता शुभम गुर्जर सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार -

… और मिल गई पुलिस को सफलता : डरा धमका कर वसूली करने वाले भाजपा नेता शुभम गुर्जर सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार

मामला टोल नाका पर मैनेजर और  कर्मचारियों को धमकाने का

पहले हुए 3 आरोपी गिरफ्तार

अगस्त 2023 में हुआ था घटनाक्रम

गाली गलौच, मारपीट करने , अवैध वसुली व  अवैध पिस्टल से धमकाने आदि को लेकर फरियादी ने करवाई रिपोर्ट

हरमुद्दा
रतलाम, 15 मार्च। पिछले वर्ष 18 अगस्त को शुभम गुर्जर और उसके साथियों ने टोल नाका चिकालिया पर प्रबंधक और कर्मचारियों के साथ मारपीटकर गाली गलौच की। गाली गलौच , मारपीट करने , अवैध वसुली व  अवैध पिस्टल से धमकाने आदि बातों को लेकर फरियादी ने रिपोर्ट करवाई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 79/12.02.2024 धारा 427,294,506, 323, 452,147,148,327,506 भादवि व 25आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया। मामले में अब तक 3 आरोपियों को फरवरी के पहले पखवाड़े में गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम गुर्जर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी बिलपांक प्रीति कटारे ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अलग अलग पार्टियो में शुभम गुर्जर व उसके साथियों के ठिकाने पर निरंतर दबिश दी गई। 14 फरवरी 2024 को शुभम गुर्जर के साथी आरोपी आशीष शर्मा बिलपांक, बन्टी शर्मा दन्तोडिया, देवेन्द्रसिह सोनगरा झरखे़ड़ी को गिरफ्तार किया गया था। जो वर्तमान में जिला जेल रतलाम में निरुध्द है । 15 मार्च 2024 को प्रकरण के मुख्य आरोपी शुभम गुर्जर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर निवासी जमुनिया व उसके साथी आरोपी राजवीर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर जमुनिया, गौरव पिता कन्हैयालाल गुर्जर मार्तण्डगंज, अर्जुन पिता भगवानसिह खारीवाल मुलथान को गिरफ्तार किया गया। 

इनकी सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बिलपांक प्रीति कटारे, सहायक उप निरीक्षक  रुपसिह शक्तावत, राजेन्द्र जगताप, प्रधान आरक्षक ईश्वरसिह राठौर,  रवि डामोर, आरक्षक माखनसिंह, हेमन्त यादव,  संजय सोनी, अमित यादव,  विजय कोगे, खिलाडी जाट, पप्पु चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *