खेल सरोकार : आरसीएल 2024, मन फाइटर्स और वेलकम टाइल्स ने जीते अपने अपने मैच

दिन रात  किक्रेट टूर्नामेंट का रोमांच

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम चैंपियन लीग का आयोजन

अतिथि कर रहे हैं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त

आयोजक कर रहे हैं अतिथियों का सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम चैंपियन लीग ( आरसीएल )  में प्रतिदिन  रोमांचक मुकाबले नेहरू स्टेडियम में हजारों की तादाद में दर्शकों के मध्य हो रहे हैं।  बीती रात खेले गए दो मुकबलो में वेलकम टाइल्स और मन फाइटर्स ने अपने अपने मुकाबले जीते। हर दिन अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर रहे हैं। आयोजक द्वारा अतिथियों का सम्मान किया जा रहा है। खेल सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जा रहा है

प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज और जयेश राठौर ने बताया कि प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे। अतिथि महापौर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, समाजसेवी सुनील जोशी, पार्षद धर्मेंद्र व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा समाजसेवी दिनेश जाट, विपुल पितलिया, अमित जायसवाल, पत्रकार असीम राज पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री जैन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए
पत्रकार पांडे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए समाजसेवी सुनील दत्त जोशी
खिलाड़ी को पुरस्कार करते हुए अतिथि
आयोजन समिति के श्री कोठारी अतिथि का सम्मान करते हुए

समिति के महेंद्र कोठारी, अशोक चौटाला दिनेश पोरवाल, मनीष शर्मा,योगेंद्र जादौन, दिनेश राठौर की मौजूदगी में मैच खेले गए। मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी किया जा रहा है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

स्कोरर दिग्विजय सिंह कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय, उमेंद्र सिंह,  अंपायर प्रिंस बना, बाबू भाई, विनोद यादव, टोनी पाल, बाबू बंजारा, दीपक भय्यू मइडा रहे। विजय राठौर, असीम ओझा, प्रदीप नागोरा, चेतन शर्मा अभिषेक पटेल, शशि पटेल, स्वप्निल सिंह, शब्बीर खान, अजय मालाकार, सज्जन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *