धर्म संस्कृति : 1 क्विंटल फूल और गुलाल से मनाया फाग उत्सव चारभुजा मंदिर में

राजपूत समाज द्वारा रंगारंग उत्सव का आयोजन

रजत बारोट के भजनों पर नृत्य किया समाज जनों ने

सोमवार को निकलेगी रंगारंग गेर

हरमुद्दा
रतलाम, 24 मार्च। अमृत सागर तालाब स्थित श्री चारभुजा जी का  मंदिर राजपूत समाज पर होली पर्व के पावन उत्सव पर रंगारंग फाग महोत्सव का आयोजन समाज द्वारा  किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात प्रसिद्ध गायककार रजत बारोट द्वारा रंगारंग होली के गीतों की प्रस्तुति दी, गई जिस पर सभी समाजजन झूम उठे।

आयोजन में मौजूद धर्मालु

सोमवार को निकलेगी रंगारंग गेर

समाजसेवी एवं धर्मनिष्ठ भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम में आधा क्विंटल गुलाल और एक क्विंटल फूल उड़ा कर रंगारंग फाग महोत्सव का आनंद लिया गया। समाज द्वारा सोमवार प्रातः 10:00 बजे  समाज की रंगारंग गेर का आयोजन भी किया गया है।

भजनों की प्रस्तुति देते हुए

यह थे मौजूद

इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह हारोड़, जगदीश चंद्र सिंह चुंडावत, राम सिंह जादव, भगवान सिंह राठौड़, जीवन सिंह  चौहान, करण सिंह राणावत, भारत सिंह  सिसोदिया, राजेश सिंह चौहान, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह सांखला, रूप सिंह चौहान, मंगल सिंह सिसोदिया, रविंद्र सिंह चावड़ा, वख्तावर सिंह भाटी, करण सिंह सिसोदिया, प्रहलाद सिंह सोलंकी, रमेश सिंह पवार, महिला मंडल की अध्यक्ष राम कुंवर राठौर, स्नेहलता हारोड़, कृष्णकांता सिसोदिया, उषा कुंवर डोडिया, सुनीता कुंवर सांखला, रेखा कुंवर सिसोदिया, आशा कुंवर हारोड़, हेमलता कुंवर, भारती कुंवर सोनगरा,  राज कुंवर चौहान, पूजा कुंवर चौहान, सुनीता कुंवर चौहान, ममता कुंवर चौहान सहित समाज के अनेक सदस्य गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *