होली उत्सव : विभिन्न स्थानों पर विद्युत एवं फूलों से सजाई होली, डालू मोदी बाजार पर हुआ दहन
⚫ श्री कालिका माता मंदिर पर सजाई आकर्षक होली
⚫ श्री महालक्ष्मी मंदिर पर हुई गोपाल शर्मा की भजन संध्या
⚫ पंडित संजय पुजारी ने किया मसाला चने का प्रसाद वितरण
⚫ दुकान ऊपर होती रही खरीदारी
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मार्च। शहर में रविवार को होली दहन उत्सव की तैयारी चलती रही। शाम होते होते अचानक तेजी आई। शहर के श्री कालिका माता मंदिर, श्री महालक्ष्मी मंदिर सहित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर होली सजाई गई। होली स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। बाजारों में दिनभर रंग पिचकारी सहित अन्य व्यंजनों की खरीदारी होती रही। सोमवार को धुलेंडी उत्सव उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने बताया कि रविवार को होली दहन ही शास्त्र सम्मत है। शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों सहित अन्य क्षेत्रों में रविवार को ही होली सजाई गई है। रात को परंपरागत अनुसार होली की पूजा कर दहन किया। डालूमोदी बाजार पर शाम को कई समय पर पूजन और होली दहन हुआ धर्म आयोजन ने पूजन के पश्चात गेहूं की उम्बी सेंकी। होली स्थल सहित बाजारों और चौराहों पर पुलिस बल मौजूद रहा।
श्री महालक्ष्मी मंदिर पर हुई भजन संध्या
श्री महालक्ष्मी मंदिर में पंडित गोपाल शर्मा की भजन संध्या हुई जिसमें श्रद्धालु भजनों की स्वर लहरियो पर नृत्य करते रहे। पंडित संजय पुजारी ने बताया कि दर्शन करने आने वालों को मसाला चने का प्रसाद वितरित किया गया।
रविवार शाम से ही शहर के अनेक स्थानों पर होली को सजाने का दौर शुरू हो गया था। श्री कालिका माता मंदिर, रानी जी का मंदिर धानमंडी, कालेज रोड स्थित आरोग्य हनुमान मंदिर, लिमडेश्वरमहादेव मंदिर डालू मोदी बाजार, श्री गणेश मंदिर चांदनी चौक सहित अन्य कई क्षेत्रों में होली सजाई गई और दहन के लिए तैयार की गई।
चांदनी चौक में चेतन शर्मा और नवनीत सोनी ने होली सजाई। होली जलाने के दौरान लड़कियों इधर-उधर ना हो इसलिए श्री शर्मा और श्री सोनी ने लकड़ियों को तार से बांधा कई मंदिरों में रात 8 बजे बाद भी होली सजाने का कार्य चल रहा था।
सोमवार को धुलेंडी उत्सव मनाया जाएगा। इसे लेकर रविवार को दिनभर बाजारों में रंग पिचकारी सहित व्यंजनों की खरीदारी के लिए आमजन की भीड़ नजर आई। चावल मक्का, गेहूं के पापड़ की जमकर बिक्री हुई।