हत्याकांड का खुलासा : केसरिया और विश्वास ग्रुप के वर्चस्व की लड़ाई में हुई दोनों युवकों की हत्या

हत्याकांड में शामिल 7 आरोपी हुए गिरफ्तार

14 की पुलिस कर रही है तलाश

4 साल से चल रही थी रंजिश

हत्याकांड में प्रयुक्त कारें सहित अन्य सामग्री जब्त

हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। करीब पांच दिन पहले महू नीमच फोरलेन पर नामली के समीप काण्डरवासा फन्टे के पास मिले दो युवकों के शवों यह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दोनो युवकों की हत्या करने के बाद उनके शव दूसरी जगह लाकर फैंक दिए। दोनो युवकों की हत्या दो गुटों के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई। पुलिस में हत्याकांड में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 14 आरोपियों की तलाश कर रही है।

मृतक युवक केशव और गजेंद्र

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने दी।  पत्रकार वार्ता में श्री लोढ़ा ने बताया कि नामली क्षेत्र में सावरिया और विश्वास गुट के बीच यह विवाद 2020 से चल रहा था। क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई के लिए ये गुट काम करते रहे। यही वजह इनके बीच विवाद का कारण बनी। मृतक दोनों युवक केशव और गजेंद्र केसरिया ग्रुप से जुड़े थे और आरोपी विश्वास ग्रुुप से जुड़े हुए हैं।

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी श्री लोढ़ा

मौके पर ही उतार दिया दोनों को मौत के घाट

आरोपियों ने केशव और गजेंद्र की बाइक को पहले कार से टक्कर मारी और इसके बाद उन पर हमला करके मौके पर ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद दूसरे वाहनों से शव और बाइक को कांडरवासा फंटे पर हाईवे पर रख दिया।

सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

⚫ सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार (29) निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम ( कुल अपराध -12)

⚫ राहुल पिता शंकरलाल जाट (30) निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हा.मु.कस्तुरबा नगर रतलाम ( कुल अपराध -06 )

⚫ बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर (31) निवासी ग्राम बिबडोद थाना दिनदयाल नगर रतलाम ( कुल अपराध -02 )

⚫ शैलेन्द्र उर्फ शेलू पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पिपली चौक नामली ( कुल अपराध -05 )

⚫ अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली ( कुल अपराध-01)

⚫ योगेश पिता भवरलाल राठौर (23) निवासी होली चौक नामली ( कुल अपराध-01)

⚫ अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली ( कुल अपराध-01)

ये हैं फरार

⚫ कान्हा जाट निवासी नेगडदा,

⚫ दीपक जाट निवासी नेगडदा,

⚫ प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा,

⚫ समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा,

⚫ रोहित कुमावत निवासी नामली,

⚫ दीपक गेहलोत निवासी नामली,

⚫ विजय मेट निवासी नामली,

⚫ सौरभ गेहलोत निवासी नामली,

⚫ सौरभ रोगें जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम,

⚫ राजाराम चौधरी निवासी जड़वासा कला,

⚫ दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम,

⚫ चरणसिंह जाट निवासी नेगड़दा,

⚫ ध्रुव जाट निवासी नामली व भगवानसिंह निवासी ग्राम बडोदिया थाना नामली

⚫ भगवान सिंह निवासी बड़ोदिया थाना नामली है।

आरोपियों के कब्जे से यह सामग्री हुई जब्त

⚫ घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की क्रेटा कार कीमत 10 लाख रुपए

⚫ घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की ओरा कार कीमत 07 लाख रुपए।

⚫ घटना में प्रयुक्त एक कार कीमत 04 लाख रुपए।

⚫ घटना में प्रयुक्त एक फावडा

⚫ घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन कुल कीमत 1.50 लाख रुपए

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप पुलिस अधीक्षक धार जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक सचिन डावर, अनुराग यादव, रविन्द्र कुमार मालवीय, के.के.सिंह पटेल, सहायक उप निरीक्षक संतोष अग्रिहोत्री, महेश कुमार चौधरी, सरदारसिंह परमार, प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, गोपाल खराडी, राहुल जाट, महेन्द्रसिंह राठौर, दीपक बौरासी, आरक्षक मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, शिवराम मोर्य, शांतिलाल राठौर, राघवेन्द्र जाट, अविनाश यादव, मनोज मुजाल्दे , बहादुरसिंह, मदन भर्रावत, गोपाल मदारिया, आर कुनाल रावत, चालक मयंक जाटव, शिवनाम देव, प्रधान आरक्षक योगेन्द्रसिंह, जितेन्द्र जायसवाल, विजय पंजाबी, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक हिम्मतसिंह,आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, रेडियो शाखा रतलाम उप निरीक्षक राजा तिवारी, सहायक उप निरीक्षा देवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक शांतिलाल डिंडोर, पारस चावला, विनोद सूर्यवंशी, आर. लाखन धाबाई, देवेंद्र डोडिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *