लोकसभा चुनाव तैयारी : रतलाम शहर में एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित
⚫ एक मतदान केंद्र का भवन परिवर्तित
⚫ जावरा में भी एक सहायक मतदान केंद्र
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम शहर में एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 35 के तहत 1500 से अधिक मतदाता हो जाने के कारण इसका एक सहायक मतदान केंद्र क्रमांक 35 (क) न्यू अर्पित कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कक्ष क्रमांक 4 नयागांव में स्थापित किया गया है।
इसी प्रकार पूर्व में डैफोडिल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगर के मुख्य गेट के बाई और स्थापित मतदान केंद्र क्रमांक 26 का भवन परिवर्तन करते हुए अब उक्त मतदान केंद्र गुरु रामदास पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर कक्ष क्रमांक 12 में स्थापित किया गया है।
जावरा में भी एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित
इसी प्रकार जिले के जावरा में भी एक सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र क्रमांक 235 के मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण अब एक सहायक मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक विद्यालय नूतन क्रमांक 2 रामबाग कमरा नंबर 4 में स्थापित किया गया है।