सामाजिक सरोकार : मरणोपरांत शकुंतला पोरवाल के हुए नेत्रदान
⚫ नेत्रम संस्था के माध्यम से गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के सहयोग से हुए नेत्रदान
⚫ संस्था ने ज्ञापित किया पोरवाल परिवार के प्रति धन्यवाद
हरमुद्दा
रतलाम, 26 मार्च। नेत्रम संस्था के माध्यम से गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के सहयोग से स्व.श्रीमती शकुन्तला पति स्व. कन्हैयालालजी पोरवाल (78) के नेत्रदान पुत्र विनय को प्रेरित कर करवाए गए। संस्था के सदस्यों ने दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाजसेवी एवं नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत बताया कि 403 उर्वषी अपार्टमेन्ट सूरज हाल के पीछे रहने वाली शकुंतला पोरवाल का मंगलवार को सुबह स्वर्गवास हो गया। सूचना पर नेत्रम संस्था के ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी ने परिजनों को प्रेरित कर पुत्र विनय पोरवाल व परिजन को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया और उनकी सहमति नेत्रदान करवाए।
यह थे मौजूद नेत्रदान के समय
नेत्र उत्सर्जन के लिए गीता भवन के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी गई। वे अपनी टीम के साथ रतलाम पहुंचे। नेत्रदान के दौरान नवनीत मेहता, शीतल भंसाली, शलभ अग्रवाल, प्रशांत व्यास, पंकज मोरवाल व मैंनेजर संजय कुमावत मौजूद थे।
पोरवाल परिवार के प्रति माना धन्यवाद
संस्था के श्री मूणत, राकेश पोरवाल, जनक नागल, सीए रितेश नागोरी, सीए गौरव गांधी, गोपाल पतरा वाला, राखी व्यास, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, कश्मीरा पाठक ने पोरवाल परिवार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।