वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मुश्किल में भूरिया : रतलाम संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध दिया विवादित बयान -

मुश्किल में भूरिया : रतलाम संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध दिया विवादित बयान

तहसीलदार की रिपोर्ट पर भूरिया के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज

भाजपा नेताओं ने दिया एसपी को आवेदन

हरमुद्दा
झाबुआ,28 मार्च। कांग्रेस के थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद बुधवार की देर रात काकनवानी थाने में विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मेघनगर तहसीलदार की रिपोर्ट पर यह मुकदमा काकनवानी थाना प्रभारी ने दर्ज किया है।

रतलाम संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान

उल्लेखनीय है कि विधायक भूरिया द्वारा काकनवानी थाना क्षेत्र के गांव में एक बैठक के दौरान भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ विवादित बयान दिया गया था। जिसके बाद भाजपा द्वारा विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे को उनके कार्यालय जाकर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया व अन्य भाजपा नेताओं ने आवेदन भी दिया था।

दर्ज हुआ मुकदमा

विधायक भूरिया के खिलाफ काकनवानी थाने में आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में फरियादी चुनाव आयोग की ओर से मेघनगर तहसीलदार कटारा है। काकनवानी थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वीडियो से हुई है छेड़छाड़

हालांकि अपने विवादित बयान के बाद विधायक भूरिया ने सफाई दी थी कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वे इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करते हैं। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी इस तरह की विवादित बयानबाजी कभी नही की। उनके वीडियो के साथ किसी ने अनर्गल जोड़कर उसे वायरल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.